KGF 2 भौकाल इसे कहते है

kgf 2

एंटरटेनमेंट डेस्क। केजीएफ चैप्टर 2( KGF 2) का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन हर किसी को हैरान कर रहा है. चैप्टर 1 की सफलता के बाद अब चैप्टर 2 को भी दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. आज पांचवे दिन केजीएफ 2 (KGF 2) ने कमाई के मामले में तबाही ला दी है और यह फ़िल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

केजीएफ 2 (KGF 2) की कमाई की सनसनी ने यश को तो सुपर स्टार बना ही दिया है साथ ही यह फ़िल्म अब रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है. इस फ़िल्म का गाना पर्वत जैसे यूं खड़ा है, हद से ज्यादा ये येडा है इसके कलेक्शन के मामले में सही साबित हो रहा है. केजीएफ 2 ( KGF 2) अभी इतने रिकॉर्ड बनाकर अबतक कि सबसे बड़ी कन्नड़ फ़िल्म होने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है.

 

राजमौली को पछाड़ने के करीब KGF

केजीएफ 2 (KGF 2) की कमाई की रफ्तार बता रही है कि यदि सब ऐसे ही चलता रहा तो यह फिल्‍म जल्‍द ही राजमौली की फ़िल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) को भी पीछे छोड़ देगी. राजामौली की बाहुबली 2 (Bahubali 2) ने अपने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से 246 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि केजीएफ 2 (KGF 2) की रफ्तार इससे कहीं अध‍िक तेज है. यह फिल्‍म देशभर में 4000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है.

Must Read: भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj ने की सारी हदें पार, MMS हुआ Video हुआ लीक

फिल्‍म न सिर्फ हिंदी, बल्‍क‍ि अपनी मूल भाषा कन्‍नड़ से लेकर तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी खूब कमाई कर रही है। इस फिल्‍म ने रविवार तक चार दिनों में वर्ल्‍डवाइड 551 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर ली थी. मशहूर फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फ़िल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए कहा है कि केजीएफ 2 (KGF 2) की रफ्तार बहुत तेज है और अब इसे रोकना नामुमकिन है. अगर इसी तरह चलता रहा तो यह फ़िल्म आमिर खान की दंगल के रिकॉर्ड चुटकी में तोड़ देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer