बिलावल भुट्टो की डिप्टी बनेंगी हीना रब्बानी खार

Bilawal Bhutto

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में  शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब वहां नई केबिनेट की कवायद तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) अपनी केबिनेट का गठन करेंगे और उसके लिए केबिनेट में शामिल किए जाने वाले नामो (Bilawal Bhutto) पर चर्चा भी शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही पाकिस्तान सरकार के नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई जाएगी.

बिलावल भुट्टो और हीना रब्बानी की फिर जमने वाली है

शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की नई केबिनेट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) का विदेश मंत्री बनना तय माना जा रहा है तो ऐसे में उम्मीद है कि पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार (Heena Rabbani Khar) बिलावल की डिप्टी बनकर काम करेंगी और वे उप-विदेश मंत्री पद की शपथ लेंगी.

 

हीना के लिए तैयार हुए बिलावल

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के समर्थन से बनी सरकार में शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) महत्वपूर्ण मंत्रायल अपने पास रखना चाहते है वही विदेश मंत्रालय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी PPP को देना चाहते है. बताया जा रहा है कि बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) पहले यह मंत्रालय लेने को तैयार नही थे लेकिन उनके पार्टी के लोगो ने समझाया कि हीना रब्बानी खार (Heena Rabbani Khar) के साथ उन्हें यह पद लेना चाहिए क्योंकि हीना यूसुफ राजा गिलानी की सरकार में विदेश मंत्री रह चुकी है और उनके पास मंत्रालय में काम करने का अनुभव भी है.जिसके बाद बिलावल हीना रब्बानी के साथ मंत्रालय लेने को तैयार हुए है. ऐसे में बहुत जल्द सम्भावना है कि हीना रब्बानी खार (Heena Rabbani Khar) जल्दी ही बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की डिप्टी बनकर काम करेंगी.

Must Read: बेटी की डोली पहुंचने के पहले पहुंच गया बाप, कर आया समधन का रेप…

हीना के लिए बिलावल हो चुके है सरेआम

बिलावल भुट्टो (Bilawal Butto) और हीना रब्बानी खार (Heena Rabbani Khar) की मोहब्बत के चर्चे बहुत पहले सरेआम हो चुके है. 2012 में पाकिस्तान के टैब्लॉयड नाम की पत्रिका ने इन दोनों के रिश्तों का खुलासा किया था जिसके बाद लंबे समय तक हीना का नाम बिलावल से जुड़ा रहा. हालांकि हालात बदलने के बाद इन दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना की थी लेकिन अब दोनों का एक मंत्रालय में काम एक बार फिर नजदीक आने का कारण बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer