जयपुर | Rajasthan Reet Exam : राजस्थान में आयोजित हुई रीट (REET) परीक्षा में हुए घोटाले में अब ईडी (ED) की भी एंट्री हो चुकी है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में अभी ओर परते खुलना भी अभी बाकी है. ईडी (ED)की एंट्री के साथ रीट (REET) घोलता अब और भी ज्यादा गंभीर हो चुका है. अब इस मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय भी जुड़ गया है. बता दें की पिछले साल आयोजित हुई रीट (REET) भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर घोटाले का मामला सामने आया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने रीट (REET) लेवल 1 की परीक्षा को रद्द कर दिया था. घोटाला सार्वजनिक होने के बाद लंबे समय तक रीट (REET) अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था .जब भाजपा (BJP) ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया तो सरकार को रीट (REET) परीक्षा रद्द करनी पड़ी.
REET 2022 registration to begin today at www.reetbser2022, know how to apply https://t.co/tj3U6lhDNi
— Hindustan Times (@HindustanTimes) April 18, 2022
किरोड़ी लाल कर रहे थे यह मांग
Rajasthan Reet Exam : भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) रीट (REET) घोटाले पर लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे अब इस मामले में ED की एंट्री के बाद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा है कि यह घोटाला 400 करोड़ से ऊपर का है. बड़े स्तर पर पैसे का अवैध लेनदेन हुआ है इसलिए ED की जांच में सब साफ हो जाएगा.
केन्द्रीय जांच एजेंसी का आना बड़ा संकेत
Rajasthan Reet Exam : रीट (REET) घोटाले को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार की छवि को बड़ा धक्का लगा था जिसके बाद सरकार ने रीट (REET) घोटाले की जांच SOG को सौपी थी. SOG ने इस मामले की जांच करते हुए चालीस से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूंछताछ करी थी लेकिन अब ED ने इस मामले पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है जिसके बाद अभी कुछ और बड़े नामो के सामने आने की संभावना है.
Must Read : बाप रे बाप… पहले दुल्हन ने की थप्पड़ों की बारिश फिर लिए 7 फेरे…
खाचरियावास का भाजपा पर हमला
Rajasthan Reet Exam : रीट (REET) मामले में ED की ऐंटी के बाद प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) अचानक भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भड़क गए. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर अपना राजनीतिक फायदा ढूंढ रही है लेकिन हम डरने वाले नही है. अगर कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता पर आंच आएगी तो पूरी पार्टी उसके साथ खड़ी है. पीसीसी चीफ को जब पूंछताछ के लिए बुलाया जाएगा तब वो हाजिर हो जाएंगे.
Must Read : कांग्रेस के लिए जरूरी राजस्थान, आखिरी साल के लिए पायलट को कमान !