Rajasthan Politics Latest : कांग्रेस लगातार पिछले कुछ सालों में विधानसभा चुनाव में स्ट्रगल करती नजर आ रही है. पंजाब जैसे राज्य गंवाने के बाद अब कांग्रेस बिल्कुल नहीं चाहेगी कि राजस्थान उनके हाथ से निकले.इधर, BJP पूरी तरह से घात लगाए बैठी है और राई को पहाड़ बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या बीते दिनों में आंतरिक कल रही रही है. पंजाब में सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जो कुछ भी हुआ यह पूरी दुनिया ने देखा था. राजस्थान में भी अक्सर गहलोत और पायलट के बीच के विवाद सुर्खियां बटोरते रहते हैं. यही कारण है कि भाजपा कांग्रेस में फूट डालना चाहती है ताकि वह अपनी रोटी सेक सके. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने कुछ ऐसा ही दावा किया है. सीपी जोशी ने कहा है कि अंतिम साल के लिए कांग्रेस सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना सकती है.
Gahlot vs Pilot
Tose is completed, game is going to happen. Starting rating 50-50. Some thing big is going to happen (Shortly)— Baba Sharma (@BabaSha56336577) July 20, 2020
Rajasthan Politics Latest : भाजपा सांसद का कहना है कि 2023 के पहले एक बार फिर राजस्थान में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान नहीं आता है क्या लिया है कि मुख्यमंत्री पद अशोक गहलोत से लेकर अंतिम साल में सचिन पायलट को दे दिया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि गहलोत खुद चिंता में हैं क्योंकि सचिन पायलट का दिल्ली आने-जाने का सिलसिला काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान भी जानता है कि मौजूदा परिस्थितियों में कांग्रेस के पास राजस्थान में 20 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी. यही कारण है कि अंतिम समय में मुख्यमंत्री पद मैं परिवर्तन कर वह जनता को गुमराह करना चाहती हैं. सासंद सीपी जोशी ने कहा की कांग्रेस कुछ भी कर ले भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में बनके रहेगी क्योंकि जनता ने सब कुछ देख लिया है.
Only BJP has courage to take resignation of sitting CM’s . Otherwise, you can see the battle Sidhu vs Captain, Pilot vs Gahlot, Huda vs Shailja etc. #GujaratCMResigns
— Ashavni Kumar (@ashu_ekhindu) September 12, 2021
Rajasthan Politics Latest : यहां बता दें कि भाजपा सांसद का बयान एक तरफ है राजस्थान में कुछ ऐसा माहौल बना भी है कि गहलोत पायलट आमने-सामने नजर आ रहे हैं. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों आमने-सामने हैं लेकिन चुनाव के पहले इस तरह के बयान दोनों और से आना. मार्च के महीने में दोनों ओर से बयान बाजी की गई थी जिससे यह साबित हो गया था कि दोनों के बीच की टकरार ठंडी नहीं पड़ी है. सीएम गहलोत ने 9 मार्च को सचिन पायलट का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के लिए पायलट की पैरवी की थी. हालांकि इसका पलटवार करते हुए सचिन पायलट ने भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में व्यापक गहलोत के टिकट के लिए उन्होंने कहा था.
Must Read : लोगों को नहीं चाहिए IPL रोमांच, #CanceIPL कर रहा है ट्रेंड…
Aap log samjhe nahi
Murga mtlb
A. Sachin Pilot vs Gahlot
B. Siddhu vs Channi
C. Kamalnath vs Scindia— Exam Hall (@ExamHall2) April 17, 2022
Rajasthan Politics Latest : कांग्रेस किसी भी कीमत में राजस्थान से अपना राज हटाने नहीं देना चाहेगी. दूसरी ओर भाजपा घात लगाए बैठी है कि किसी भी तरह कांग्रेस में फूट डाला जा सके. वसुंधरा राजे लगभग में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से बाहर हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान में भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को सीएम पद का लालच देने से भी पीछे नहीं हटेगी. अभी भी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 1 साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है. इसके बाद भी दोनों प्रमुख पार्टियां लगातार एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए प्रयासरत है. यहां बता दें कि राजस्थान का इतिहास रहा है कि हर 5 साल में सत्ता बदल दी जाती है. यही कारण है कि भाजपा ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है.
Must Read : छोटी स्कर्ट पहन राखी सावंत हुई Oops मोमेंट का शिकार, दिखा अंडरवियर…