लोगों को नहीं चाहिए IPL का रोमांच

IPL

क्रिकेट डेस्क। Corona shadow on IPL: दिल्ली कैपिटल्स (DI) में एक बार फिर से एक विदेशी खिलाड़ी सहित कोविड -19 के कम से कम दो और ताजा मामले सामने आए हैं.

ESPNcricinfo ने बताया कि दूसरा सकारात्मक मामला एक सहयोगी स्टाफ सदस्य से संबंधित है. कैपिटल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट संक्रमित पाए गए हैं.

Corona shadow on IPL: अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि मैच प्रभावित होगा या नहीं. बताया गया है कि संकमित केस मिलने के बाद टीम ने सोमवार को पुणे की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी.

बता दें कि नियम के अनुसार टूर्नामेंट बॉयोबबल में संक्रमित मरीज को कम से कम सात दिनों के लिए अलग करना होगा.

 

Corona shadow on IPL: ऐसे में एक बार फिर से BCCI के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. पिछले बार भी खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बीच में बाधा आ चुकी है.

IPL 2022 इस बार काफी लंबा है क्यों कि इस बार दो नई टीमें ज्वाइन हुई हैं. हालांकि रिजर्व डे के नाम पर इस बार भी कोई व्वयस्था नहीं है.

Corona shadow on IPL: सोशल मीडिया में भी लोग लगातार अब IPL को रोकने या स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. लगातार इसपर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं.

ट्रवीटर पर भी लगातार #CanceIPL ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन देख कर तो लगता है कि लोगों को इसमें खासा रूची नहीं है.

Must Read: एक बार फिर पत्थरबाजी, सोनू चिकना को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस..

कई लोग तो खुलकर इन परिस्थितियों में IPL को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना के हालातों में खेल इतना जरूरी है क्या…

Corona shadow on IPL: वहीं कई लोग इस बैन करने के लिए अपनी बात रखते हुए कह रहे हैं कि IPL के कारण अक बार फिर से कोरोना का संचार हो रहा है, इसके रोकना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer