नई दिल्ली | Jahangirpuri Violence : पिछले कुछ समय से सामाजिक सौहार्द की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली के जहांगीरपुरी से निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा ने एक बार फिर से देश को झकझोर दिया है. बताया गया है कि जहांगीरपुरी में पुलिस टीम पर ईंटें फेंकी गई है. ये तब हुआ है जब दिल्ली पुलिस सोनू चिकना नाम के एक दंगाई को गिरफ्तार करने गई थी. बता दें कि ये विवाद शोभायात्रा के दौरान मस्जिद के ऊपर भगवान झंडा फहराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जो बढ़ता ही चला गया. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आरोपियों को बिना भेदभाव के गिरफ्तार किया जाएगा.
Delhi | A total of 7 accused were produced in the Rohini court today, in connection with the Jahangirpuri violence case pic.twitter.com/NqzCUUClDB
— ANI (@ANI) April 18, 2022
Jahangirpuri Violence : जानकारी के अनुसार हनुमान जयंती की शाम 6:00 बजे जुलूस के पिछले हिस्से में कुछ लोग शामिल थे जो मस्जिद के ऊपर झंडा लगाने की जिद्द करने लगे. इसपर, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हालांकि इस बात की अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है लेकिन सुनने को यही बात आ रही है. बाकी पूरी सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगी.
Jahangirpuri Violence : पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुए हैं और इसमें कोई 9 लोग घायल हो गए. इनमें 8 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की बंदोबस्ती नहीं थी तो फिर हमारे पुलिसकर्मी घायल कैसे हो गए. राकेश अस्थाना ने बताया कि हम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रहे हैं और अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से पांच पहले भी अपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी भी इस बात का पुख्ता तो आपको पता लगाने में कामयाब नहीं हुई है कि यह झड़प कैसे शुरू हुई थी. पुलिस फिलहाल सुनी सुनाई बातों को ही आधार मानकर कार्रवाई कर रही है.
As of now, three fire arms recovered. A forensic examination will be done on the recovery. Restrictions in the Jahangirpuri area were imposed to create a sense of safety. The police deployment will be decreased after the situation gets better: Delhi CP Rakesh Asthana pic.twitter.com/tKWfdqfWsB
— ANI (@ANI) April 18, 2022
Jahangirpuri Violence : पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. उनका कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हिंसा पहले से प्लान थी या फिर कोई दुर्घटना. हिंसा में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओ के शामिल होने की भी सूचना मिल रही है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अभी तक हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.
Must Read :IPL में आई रुकावट! पॉजिटिव केस आने से बीच रास्ते होगा बंद
Jahangirpuri Violence : राकेश अस्थाना ने बताया कि हमें हिंसा वाले स्थान से तीन हथियार बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि या केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है और फिलहाल FSL की टीम घटनास्थल का दौरा कर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले के पूरे खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच ने 14 विशेष टीम बनाई है और यह सभी टीमें आते हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस गलत जानकारी फैलाने वालों के लिए भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
Must Read :Rubina Dilaik की ड्रेस देख लोग बोले खरा…