Mumbai : कंगना रणौत (Kangana Ranout) के रियलिटी शो लॉकअप (Lockupp)लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. रोज लॉकअप (Lockupp) के शो पर कुछ ना कुछ ऐसी घटना हो ही जाती है जिसके बाद लॉकअप (Lockupp) चर्चा में बना रहता है. लॉकअप (Lockupp) के चर्चित रहने का सबसे बड़ा कारण तो इस शो की होस्ट खुद कंगना रणौत (Kangana Ranout) ही है लेकिन कंगना के अलावा कॉन्टेस्टर भी एक क बाद एक गजब करते जा रहे है. अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारुखी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसन्द किया लेकिन अब लॉकअप (Lockupp) के सेट से दर्शकों के लिए एक बुरी खबर आई है.
मंदाना के साथ लॉकअप में क्या हुआ
लॉकअप (Lockupp) की चर्चित कॉन्स्टेटर मंदाना करीमी ने दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटौरी थी. मंदाना के विवादित बयानों से लॉकअप (Lockupp) भी लगातार सुर्खियों में बना रहा लेकिन अब खुद कंगना (Kangana Ranout) ने मंदाना को लॉकअप (Lockupp) से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लॉकअप (Lockupp) से बाहर होने से पहले कंगना ने भी मंदाना की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.
इसे भी पढ़ें- लोगों को नहीं चाहिए IPL रोमांच, #CanceIPL कर रहा है ट्रेंड…
नया कॉन्टेस्टर और भी धांसू है
मंदाना के शो से बाहर होते ही एक नए कॉन्स्टेटर को शो में एंट्री मिली है जिसके कारण शो के बाकी कॉन्स्टेटर डरे हुए है. मेकर्स द्वारा इस नए कॉन्टेस्टर का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसे देखकर लग रहा है कि ये नया कॉन्स्टेटर दूसरे कैदियों की बेंड बजाने वाला है.
View this post on Instagram
कौन है ये धांसू कॉन्स्टेटर
जिससे लॉकअप (Lockupp) के दूसरे कैदी डरे हुए है उसका नाम प्रिंस नरूला है. शो में प्रिंस के आते ही बवाल शुरू हो चुका है. अब प्रिंस की एंट्री के बाद ऐसा माना जा रहा है की शो में आगे से और भी बड़े विवाद होने वाले है क्योंकि शो की एक और कैदी आजमा फल्लाह ने नरूला से आते ही पंगा ले लिया है.
आजमा ने प्रिंस से क्या पंगा ले लिया
दरअसल आजमा फल्लाह ने प्रिंस के आटे ही उनपर पर्शनल कमेंट कर दिया जिसके बाद प्रिंस भड़क गए और आजमा को खरी खोटी सुना दी. प्रिंस ने आजमा को साफ कहा है कि आगे से उनपर पर्शनल कमेंट किया तो अच्छा नही होगा. आजमा ने प्रिंस के पास्ट रिलेशनशिप पर कमेंट कर दिया था जिसके बाद प्रिंस आजमा पर भड़क गए थे.
इसे भी पढ़ें- छोटी स्कर्ट पहन राखी सावंत हुई Oops मोमेंट का शिकार, दिखा अंडरवियर…