हॉलीवुड (Hollywood) स्टार किम करदाशियां (Kim Kardashian) एक बड़ी मुश्किल में फंस चुकी है जिसके बाद वे काफी परेशान भी दिख रही है. किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) ने इस घटना पर परेशान होकर कहा है कि अगर मेरा बेटा थोड़ा ओर बड़ा होता तो मेरी तो ही निकल गई होती.लेकिन मेरी आत्मा अंदर से मर गई है.
दरअसल हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर एक्ट्रेस किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) का 2007 में उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ एक सेक्स टेब वायरल हुआ था जो पूरी दुनिया भर में देखा गया था. इस सेक्स टेब के वायरल होने के बाद किम दुनियाभर में फेमस हो गई थी. एक अनुमान के मुताबिक किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) ने इस वीडियो से करोड़ो रूपये कमा लिए थे. जिस कम्पनी ने उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया था उसपर किम ने केस भी कियाया था लेकिन फेमस होने के बाद किम और उस कंपनी का समझौता हो गया था.
इसे भी पढ़ें- लोगों को नहीं चाहिए IPL का रोमांच
फिर से चर्चा में क्यो किम का सेक्स टेब
हालही में किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) का एक नया शो लॉन्च हुआ है जिसका नाम The Kardashians है. यह शो किम की पर्शनल लाइफ के बारे में है. इस शो के एक एपिसोड में किम के बेटे ने आईपैड पर रेबलॉक्स खेलते हुए किम का सेक्स टेब वाला वीडियो देख लिया. किम के बेटे द्वारा यह वीडियो देख लेने के बाद किम काफी टेंशन में आ गई और उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा मर गई है. गनीमत रही की किम के छह साल के बेटे को अभी पढ़ना और समझना नही आता जिसके कारण किम की जान में जान आ पाई.
उस समय हुआ था बहुत विवाद
जब एक कम्पनी ने किम का सेक्स टेब इंटरनेट पर वायरल किया था तो हॉलीवुड (Hollywood) इंडस्ट्री में एक बड़े विवाद का कारण बन गया था. किम और उनके एक्स बॉयफ्रेंड का वह वीडियो दुनियाभर में देखा गया जिसके बाद किम की पूरी दुनिया मे आलोचना हुई थी लेकिन इस सेक्स टेब ने किम को इतना फेमस कर दिया कि आज किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) हॉलीवुड (Hollywood) की जानी मानी हस्तियों में गिनी जाती है.बाद में सेक्स टेब वायरल करने वाली कम्पनी के ब्रोकर ने बताया कि इस वीडियो से किम कर्दाशिया (Kim kardashian) ने लगभग 152 करोड़ रुपये की कमाई करी है.
इसे भी पढ़ें- लॉकअप से कंगना ने किसकी कर दी छुट्टी