अब इस खिलाड़ी ने जीता शशि थरूर की दिल…

Shahi Tharur On Umran

Shahi Tharur On Umran : IPL 2022 का रोमांच जारी है और ये लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. भारत में क्रिकेट का रोमांच आम लोगों के ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज और नेताओं के भी सिर चढ़कर बोलता है. ऐसी कई राजनीतिक शख्सियत मिल जाएंगी जो समय समय पर क्रिकेट को लेकर बयान देते हैं. ऐसे ही एक नेता कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर भी हैं. शशि थरूर समय-समय पर क्रिकेट को लेकर ना सिर्फ बयान देते हैं बल्कि हर बारीकियों का अच्छे से समझते भी हैं. ऐसे में एक बार फिर से शशि थरूर का दिल एक नए युवा तेज गेंदबाज पर आ गया है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में धूम मचाने वाला तूफानी प्रेशर उमरान मलिक है. अपने अंतिम मैच में उमरान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 15 डॉट गेंदें डालीं डाली और मात्र 28 रन देकर चार विकेट झटके.

Shahi Tharur On Umran : उमरान अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए कोई उन्हें शोएब अख्तर कह रहा है तो कोई डेल स्टेन. अब कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने भी उमरान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस नई प्रतिभा को भारतीय टीम में शामिल करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए. शशि थरूर ने कहा कि इन खिलाड़ियों को तुरंत टीम में जगह देनी चाहिए जिससे इनका भी हौसला बढ़े और टीम में नई ऊर्जा का भी संचार हो. उन्होंने खुलकर उमरान को भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की. शशि थरूर ने ट्वीट कर भी अपनी बात कही. चोरों ने कहा कि भारतीय जर्सी में उसकी जरूरत है वह एक विलक्षण प्रतिभा है. थरूर ने कहा कि हमें ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे खिलाड़ी कहीं खो ना जाएं.

Shahi Tharur On Umran : शशि थरूर ने उमरान की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि उसे मैच ग्रीन टॉप के लिए इंग्लैंड ले जाया जाना चाहिए. यदि बुमराह और इमरान एक साथ गेंदबाजी करेंगे तो वह अंग्रेजों को डरा देंगे. यहां बता दें कि उमरान ने ना सिर्फ शशि थरूर को प्रभावित किया है बल्कि कई पूर्व खिलाड़ियों का भी ऐसा ही मानना है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस बारे में बयान दिया है कि इस नई प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए और जल्द से जल्द इसे देश की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए. बता दें कि रविवार के मैच में 18 ओवर में पंजाब की टीम का स्कोर 151 रन पर 6 विकेट था. 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उमरान ने मैदान ओवर फेंका साथ में चार विकेट भी झटक लिए.

Must Read : लिवर खराब तो सब खराब, आज ही छोड़ें ये 3 सफेद चीजें…

Shahi Tharur On Umran : बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर समय-समय पर क्रिकेट और भारतीय टीम पर बयान देते रहते हैं. इन्हें क्रिकेट की अच्छी समझ भी है इसलिए लोग इनकी बातों को सीरियसली लेते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने रविचंद्र अश्विन को लेकर भी बयान दिया था. शशि थरूर ने अश्विन के बारे में कहा था कि वह एक बड़ा खिलाड़ी है लेकिन पता नहीं क्यों भारतीय टीम उन्हें पर्याप्त मौके नहीं देती. बता दें कि शशि थरूर ने यह बात तब कही थी जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हुआ करते थे. इसके बाद से अश्विन को लगातार मौके मिलते हैं और वे अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

Must Read : एक बार फिर पत्थरबाजी, सोनू चिकना को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer