आलिया के बाद शादी का अगला नम्बर अथिया का…

Bollywood Up Comming Marriage

मुंबई | Bollywood Up Comming Marriage : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से आज फैन्स ने पूंछ लिया कि आप शादी कब कर रही है. हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor)और आलिया भट्ट (Aalia Bhatt) के शादी के बंधन में बंधने के बाद अब फैन्स को आशिया शेट्टी की शादी का इंतजार है और आज आशिया के इंस्टाग्राम पर फैन्स ने उनसे ये बात पूंछ भी ली. अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आजकल दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. अच्छी बात यह है की इन दोनों कपल ने अभी तक फैन्स से कुछ नही छिपाया है. दोनों अपने-अपने सोशल एकाउंट पर खुलकर प्यार का इजहार करते नजर आते है तो कभी रोमांटिक तश्वीरे डालकर फैन्स का दिन बना देते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

आज फिर हुआ खुल्लमखुल्ला प्यार का इजहार

Bollywood Up Comming Marriage क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आज अपना जन्मदिन मना रहे है. फैन्स के साथ उनके दोस्तों ने राहुल (KL Rahul) को जन्मदिन की बधाई दी लेकिन फैन्स को आज सुबह से ही इंतजार था कि आशिया आखिर आज राहुल (KL Rahul) को उनके जन्मदिन पर क्या सरप्राइज देने वाली है. फैन्स के इसी इंतजार के बीच आशिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर राहुल के साथ कुछ फोटोज अपलोड करी और एक मजेदार कैप्शन के साथ उन्हें बधाई दी जिसके बाद फैन्स काफी खुश नजर आ रहे है. इस पोस्ट पर फैन्स ने आशिया से पूंछ लिया कि आखिर वो राहुल (KL Rahul) से कब शादी कर रही है.

सुनील शेट्टी को मंजूर है यह रिश्ता

Bollywood Up Comming Marriage अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी अपनी बेटी अथिया और राहुल के इस रिश्ते को लेकर काफी खुश नजर आते है. हालही में राहुल (KL Rahul) द्वारा आईपीएल (IPL 2022) के एक मैच में सेंचुरी बनाने के बाद सुनील शेट्टी ने राहुल (KL Rahul) की काफी तारीफ करी थी. अब फैन्स को बस इंतजार है कि कब ये खूबसूरत कपल शादी के बंधन में बंधे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bombay Times (@bombaytimes)

राहुल के लिए स्टेडियम में आती है अथिया

Bollywood Up Comming Marriage आशिया अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) को क्रिकेट में काफी सपोर्ट करती है. वे उन्हें सपोर्ट करने के लिए आईपीएल (IPL 2022) के दौरान भी अक्सर स्टेडियम में देखी जाती है. अभी एक मैच में वो स्टेडियम मौजूद थी जिसमे राहुल पहली बॉल पर आउट हो गए थे लेकिन अगले मैच में ही राहुल ने वापसी करते हुए सेंचुरी बनाई थी.

Must Read : अब इस खिलाड़ी ने जीता शशि थरूर की दिल…

IPL में जारी है राहुल का जलवा

Bollywood Up Comming Marriage IPL 2022  में केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए बतौर कप्तान अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. राहुल की कप्तानी में अभी तक उनकी टीम ने आईपीएल (IPL 2022) शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल की टीम इस सीजन में चैंपियन की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है.

Must Read : कांग्रेस के लिए जरूरी राजस्थान, आखिरी साल के लिए पायलट को कमान !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer