हमीरपुर | Social Media Viral : पहले के समय में कुछ अजीबोगरीब होता था तब अखबारों में आने में काफी समय लग जाता था. सोशल मीडिया के प्रभावी होने के बाद यह चीज खत्म हो गई है अब मिनटों में एक जगह का किस्सा पूरे देश में फैल जाता है. ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक सामान्य शादी का है जिसमें अचानक से ट्विस्ट आ जाता है. वरमाला के दौरान जैसे ही दूल्हा दुल्हन को माला पहनाने की कोशिश करता है दुल्हन एक के बाद एक थप्पड़ों की बौछार कर देती है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि अब वीडियो के बारे में पूरी जानकारी सामने आ गई है कि आखिर ये मामला क्या था.
Social Media Viral : यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के स्वासा गांव का बताया जा रहा है. दूल्हे का नाम रवि कांत अहिरवार है और जयमाला के दौरान दुल्हन ने इसी पर थप्पड़ जड़े. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही दुल्हे ने वरमाला दुल्हन के गले में डाली दुल्हन ने थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिया. अचानक से जो कुछ हुआ वह लोगों को भी समझ नहीं आ रहा था. लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही दुल्हन स्टेज छोड़कर वहां से चली गई. बस फिर क्या था इस घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और अफरा-तफरी मच गई.
शादी के बीच दुल्हन ने दूल्हे पर बरसाए कई थप्पड़, जयमाल की रस्म का वीडियो हुआ वायरल। यूपी के हमीरपुर जिले का वीडियो। @NavbharatTimes#UttarPradesh pic.twitter.com/RLa4mFuAdL
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) April 18, 2022
Social Media Viral : देखते-देखते बराती और सराती दोनों आपस में उलझ गए और जमकर मारपीट होने शुरू हो गई. तभी किसी ने गांव से पुलिस को इस बात की सूचना दे दी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया. हालांकि इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वर पक्ष किसी भी कीमत पर शादी करने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन लड़की वालों की माफी मांगने के बाद और पुलिस के हिस्से के बाद लड़का पक्ष एक बार फिर शादी के लिए तैयार हो गया. 3 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों की शादी फिर से शुरू हुई और अंततः दोनों ने सात फेरे लिए.
Must Read :एक बार फिर पत्थरबाजी, सोनू चिकना को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस..
Social Media Viral : अब आप भी यह सोच रहे होंगे कि आखिर दुल्हन ने वरमाला के दौरान दूल्हे को थप्पड़ क्यों जड़े थे. तो बता दें कि यह बात एक राज की तरह ही रह गई क्योंकि ना तो पुलिस ने ना ही दोनों पक्षों में से किसी ने इस बात की जानकारी साझा की. ऐसे में लोगों को यह बात समझ ही नहीं आ रही कि आखिर दुल्हन ने ऐसा किया क्यों था. किसी का कहना है कि दूल्हा नशे में था तो किसी का कहना है कि दुल्हन का कहीं और चक्कर था. लेकिन पुलिस की ओर से भी इस बात की जानकारी साझा नहीं गई गई है कि आखिर दुल्हन ने ऐसा किया क्यों था.
Must Read: लिवर खराब तो सब खराब, आज ही छोड़ें ये 3 सफेद चीजें…