नई दिल्ली। देश के प्रख्यात राजनीति रणनीतिकार पीके यानी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों अलग ही रणनीति बनाने में लगे है. अटकलें चल रही है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस पार्टी के शामिल हो सकते है और उनकी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से होने वाली मुलाकात ने इन अटकलों को और मजबूत बना दिया है. इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज भी शामिल होंगे जिनमे केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह,मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा एक एंटोनी का नाम शामिल है.
पीके ने राहुल को लपेट लिया था
हाल ही में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस के साथ साथ राहुल गांधी को जमकर लपेटा था. पीके ने अपने एक बयान में कांग्रेस की सिसिलेवार हार पर कांग्रेस की रणनीति और उसके नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए थे जिसके बाद कांग्रेस और पीके के बीच दूरियां बन गई थी लेकिन अब पीके की कांग्रेस नेतृत्व से होने वाली मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दिया है.
Prashant Kishor leaves from the residence of Congress party chief Sonia Gandhi after the meeting ended. pic.twitter.com/LZ1Zr1twWL
— ANI (@ANI) April 16, 2022
गुजरात मे कांग्रेस के संकटमोचन बनेंगे पीके
गुप्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस गुजरात चुनाव में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को अपना अप्रोच करने की कोशिश कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले गुजरात चुनाव में पीके कांग्रेस के लिए रणनीति बनाएँगे. पीके के कांग्रेस जॉइन करने की सम्भावनाओ से भी इनकार नही किया जा सकता लेकिन अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Must Read: नीतीश राणा ने गुस्से में तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का फ्रिज, देंखे वीडियो
क्या चाहते है पीके
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पिछले कुछ बयानों को देखा जाए तो पता चलता है कि इन दिनों पीके के दिमाग मे बहुत कुछ चल रहा है. हाल ही के पीके का एक बयान आया जिसमे उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर रणनीति बनानी शुरू की जाए तो 2024 में भाजपा को हराना मुमकिन है जिसके बाद कांग्रेस ने पीके से नजदीकियां बढ़ाना शुरू किया वही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) खुद कह चुके है कि थोड़े दिन बाद ही वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे इस बयान को आधार मानकर चर्चा चल पड़ी की पीके अब कोई राजनीति पार्टी जॉइन करेंगे. आने वाले गुजरात चुनाव में पार्टी कांग्रेस की तरफ से पीके बड़ी भूमिका में होने वाले है लेकिन वह कांग्रेस के नेता के रूप में इस भूमिका में रहेंगे या एक रणनीतिकार की भूमिका में इस पर संशय बना हुआ है.