Girls’s Viral Video : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले अपराध मुक्त यूपी और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काफी ध्यान देने की बात कही थी. लेकिन अब जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं उन्हें देख कर तो लगता है कि युवतियां खुद ही काफी सशक्त हो गई है और उन्हें सुरक्षा की जरूरत ही नहीं है. मैनपुरी से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई है. वीडियो में सीधी साथियों की दिख रही है जिसने हाथों में कोल्डड्रिंक की बोतल पकड़ी हुई है. लेकिन जैसे ही युवती की तलाशी ली गई लोगों के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के भी मुंह खुले रह गए.
Cops frisking a 20-year-old girl in Uttar Pradesh, Mainpuri district recovered a country made pistol. FIR registered.pic.twitter.com/fwFMC08xqm
— Crime Reports India (@AsianDigest) April 12, 2022
Girls’s Viral Video : दरअसल, स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के तिराहे पर मौजूद थे. इसी दौरान उनकी नजर तिराहे पर एक युवती पर पड़ी जो वहां खड़ी होकर सॉफ्ट ड्रिंक पी रही थी. लेकिन उसकी कमर में एक देसी तमंचा दिखाई दिया. पुलिस की नजर पड़ते हैं यूपी में तमंचे को नीचे की ओर घसका दिया. लेकिन महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर जब युवती की तलाशी ली गई तो सबके सामने उसके पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया. यह देख वहां मौजूद लोगों के साथ ही अब इंटरनेट पर भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
A video of #UttarPradesh police arresting a young woman carrying a country made pistol in Mainpuri is being shared with a false and communal claim that she is a Muslim teacher.#FakeNews #BOOMFactCheckhttps://t.co/4Zn3VCewWq
— BOOM Live (@boomlive_in) April 16, 2022
Girls’s Viral Video : मामले पर युवती का कहना है कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है. उसका कहना है कि उसके परिवार वाले उसकी प्रॉपर्टी हथियाना चाहते हैं और इसके लिए वह उसकी जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे. यही कारण है कि वह अपने साथ देसी तमंचा रखती है ताकि उसकी सुरक्षा हो सके. हालांकि पुलिस ने युवती के पास से तमंचा बरामद होने के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस युवती के फूफा की तलाश में है जिसके साथ रहने की बात युवती ने बताई है.
Must Read : केएल राहुल का भौकाल मुंबई इंडियंस का सिर दर्द तेज
Girls’s Viral Video : सोशल मीडिया में भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि यूपी की लड़कियों से तो तौबा. वहीं कुछ लोग मजेदार अंदाज में कह रहे हैं कि योगी जी आज की लड़कियों को सुरक्षा की जरूरत नहीं है वो खुद अपनी सुरक्षा कर सकती है आप खुद देख लीजिए. वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लगातार शेयर किया जा रहा है. पूछताछ में युवती ने खुद को फिरोजाबाद का बताया है, उसका कहना है कि वह अपने फूफा के साथ यहां रह रही थी.
Must Read : Ranbir Kapoor and Alia Bhatt ने मेहंदी सेरेमनी में मचाई धूम