इस्लामाबाद। Punjab Assembly Pakistan: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तान के बाद भी स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक बड़े मामला सामने आ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब प्रांत में एक बार बड़ा राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. बताया गया है कि विधानसभा भवन में सभी नेता आपस में उलझ गए और मर्यादा को लांघते हुए नेताओं ने असेंबली के अंदर मौजूद डिप्टी स्पीकर पर थप्पड़ जड़ दिए. इस थप्पड़ बाजी के पीछे इमरान खान की पार्टी PTI के नेताओं का नाम सामने आ रहा है. थप्पड़बाजी के बाद विधानसभा भवन में अफरा-तफरी मच गई.
Deputy Speaker Punjab Assembly Dost Muhammad Mazari Received a dry cleaning today in Punjab Assembly.#امپورٹڈ_حکومت_نامنظور pic.twitter.com/tLYmZmEc17
— Narrative Pakistan (@narrativepk_) April 16, 2022
Punjab Assembly Pakistan: यह बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ समय का राजनीतिक घटनाक्रम काफी चर्चा में रहा है. लंबे समय तक सियासी संकट झेलने के बाद आखिरकार इमरान खान की सरकार गिर गई थी. इसके बाद वहां शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया. इसके साथ ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष बना दिया गया. वही पहले इमरान खान की सरकार के पक्ष में फैसला लेने वाले और संसद भंग करने वाले डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. उसके बाद से लगातार राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है.
Punjab Assembly Pakistan: इस पूरे मामले में पाकिस्तान की सरकार कार्रवाई की बात कर रही है. इस घटना के बाद से पूरी दुनिया में एक बार फिर से पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है. इमरान खान लगातार जल्दी चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं और उनकी पार्टी पीटीआई के नेता विधानसभा में हंगामा करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. पंजाब विधानसभा में हुई हिंसा इसी से मिलता-जुलता वाक्या है. सोशल मीडिया में भी लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Must Read :नीतीश राणा ने गुस्से में तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का फ्रिज, देंखे वीडियो
Punjab Assembly Pakistan: बता दें कि ससंद पटल में इमरान खान की सरकार बहुमत सिद्ध नहीं कर पाई थी. इसके पहले इमरान खान ने अपनी सरकार के जुम्मे के पीछे अमेरिका का हाथ बताया था. उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि विदेशी ताकतों के बदौलत पाकिस्तान में तख्तापलट किया जा रहा है. हालांकि अपने दम पर इमरान खान ने इसे रोकने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल रहे. सब दरवाजे बंद होने के बाद इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और नए पीएम के रूप में नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने सत्ता हासिल की.
Must Read :प्रशांत किशोर क्या रणनीति बना रहे है