Medicines के बदले Sex की सलाह, 48 महिलाओं ने दी गवाही…

Sex as Medicines :

Sex as Medicines : भारतीय मूल के लोग अब पूरी दुनिया में काम करते हुए पाए जाते हैं. यह साख खुद भारतीयों ने पूरी दुनिया में कमाई है. हालांकि इनमें कुछ अपवाद भी हैं जो शर्मसार करने वाले होते हैं. ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला ब्रिटेन से सामने आया है जहां एक डॉक्टर पर 48 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. डॉक्टर का नाम डॉ कृष्ण बल्लभ है और इसने अपनी शुरुआती शिक्षा बिहार से प्राप्त की है. मौजूदा समय में आरोपी डॉक्टर की उम्र 72 वर्ष है और 1983 से लेकर 2018 के बीच नाबालिग समेत कई महिला रोगियों ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

Sex as Medicines :
Image Source : Women’s Health

Sex as Medicines : इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें अपराधी साबित कर लिया गया है और अगले महीने उनकी सजा मुकर्रर की जाएगी. आरोपी डॉक्टर कृष्ण बलराम में पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और 1976 में ब्रिटेन में प्रैक्टिस करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. सिलेक्शन होने के बाद वे 1976 में ही ब्रिटेन शिफ्ट हो गए और प्रैक्टिस करने लगे. यहां कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए. महिलाओं का कहना था कि परीक्षण के दौरान डॉक्टरों उन्हें गलत तरीके से छूटा और चूमता था. कई महिलाओं ने डॉक्टर के स्कर्ट के अंदर हाथ डालने के भी आरोप लगाए.

Sex as Medicines :
Image Source : The Sun

Sex as Medicines : डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए एक महिला मरीज के पति ने कहा कि सांस में तकलीफ होने के बाद वह डॉक्टर के पास गई थी. महिला का कहना है कि पहले तो डॉक्टर ने परीक्षण के नाम पर जहां-तहां हाथ लगाया. इसके बाद इलाज के नाम पर डॉक्टर ने कहा कि सेक्स सबसे अच्छी दवा है. यह कहकर डॉक्टर ने महिला के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जब मामलों की जांच करनी शुरू की तो एक के बाद एक कई महिलाएं सामने आनी शुरू हो गई जिन्होंने डॉक्टर के खिलाफ गवाही दी. के दौरान पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई क्योंकि कुल मिलाकर 48 महिलाओं ने डॉक्टर के खिलाफ बयान दिया.

Must Read : Ranbir Kapoor and Alia Bhatt ने मेहंदी सेरेमनी में मचाई धूम

Sex as Medicines :
Image Source : The Sun

Sex as Medicines : मामलों के सामने आने के बाद जनरल मेडिकल काउंसिल ने उनका लाइसेंस कैंसिल कर सस्पेंड कर दिया है. वही ब्रिटिश एसोसिएशन और फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन के अध्यक्ष डॉ रमेश मेहता ने भी इसे दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय डॉक्टर पूरी दुनिया में अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में यह घटना दुख पहुंचाती है. बता दें कि डॉक्टर इन आरोपों को अभी भी इंकार कर रहा है और उसका कहना है कि या उसके इलाज का तरीका है.

Must Read : 40 साल की उम्र में फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में Shweta Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer