जयपुर। करौली हिंसा (Karauli Violence) के बाद बिगड़े माहौल के बीच राजस्थान सरकार चौतरफा घिर चुकी है ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार को इस संकट से उभरने के लिये गहलोत सरकार की याद आ गई है. रामनवमी पर रामचरित मानस पाठ के बाद अब हनुमान जयंती के दिन गहलोत सरकार ने प्रदेश के मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ करवाया है.
गौरतलब है कि बीते पखवाड़े में राजस्थान में कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिसके बाद राजस्थान का माहौल बिगड़ा हुआ है. करौली हिंसा (Karauli Violence) के बाद भाजपा ने जिस तरह से इस मुद्दे को उठाकर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया उस पर पलटवार करते हुए गहलोत सरकार ने एक निर्णय लिया था जिसके अनुसार रामनवमी और हनुमान जयंती पर रामचरित मानस और सुंदरकांड का पाठ करवाया गया. आज हनुमान जयंती के अवसर पर देवस्थान विभाग की तरफ से प्रदेशभर के मंदिरों में सुंदरकांड करवाया गया जिसे गहलोत सरकार के सॉफ्ट हिंदुत्व के तौर पर देखा जा रहा है.जबकि करौली मामले में भाजपा लगातार सूबे की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाती रही है.
Must Read: आज पता चला- नींबू केवल दूध ही नहीं फाड़ता, बल्कि…
आज देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हवामहल के रामचंद्र जानकी मंदिर में सुंदरकांड आयोजन के मौके पर कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है. मुख्यमंत्री चाहते है कि इस तरह के आयोजन हो और खुशहाली के लिए मंदिर में पूजा प्रार्थना की जाए. रावत ने आगे कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगो को तोड़ना चाहती है जबकि कांग्रेस का काम लोगो को जोड़ना है.
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/Q68TONMo08
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 16, 2022
बिहार के सांसद ने किया करौली का जिक्र
आज बिहार से भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपने जयपुर दौरे के दौरान करौली हिंसा (Karauli Violence) पर प्रतिक्रिया दी. गिरिराज सिंह ने कहा कि राजस्थान में रामनवमी के मौके पर जो घटनाएं घटी उनकी स्क्रिप्ट कही और लिखी जा रही है. सिंह ने आगे कहा कि किसी से झगड़ा हो जाए यह एक संयोग होता है और प्रयोग यह होता है की करौली की छतों पर आप तैयारी पूरी रखे.
करौली में अभी तक हालात पूरी तरह काबू में नही
आज करौली में हिंसा करौली हिंसा (Karauli Violence) हुए पन्द्रह दिन बीत चुके है लेकिन उसके बाद भी राजस्थान सहित देशभर की सियासत में करौली का मुद्दा लगातार बना हुआ है. पंद्रह दिन बाद भी करौली में कर्फ्यू के हालात बने हुए है जबकि सूबे के मुखिया यह बयान दे चुके है कि करौली पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है.