Chandigarh: आम आदमी पार्टी की फ्री स्कीम अब पंजाब (Panjab) में लागू होने वाली है. चुनावो से पहले पंजाब (Panjab) मे आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए थे उन्हें अब अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. पंजाब (Panjab) के लोगो ने फ्री स्कीम के नाम पर आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार से नवाजा था.
एक जुलाई से शुरू होगी स्कीम
आज पंजाब (Panjab)में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना एक महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है और इस मौके पर पंजाब (Panjab) वासियो को तोहफा देते हुए पंजाब (Panjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा करी है कि एक जुलाई से पंजाब (Panjab) के सभी घरों में 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इस घोषणा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है कि उन्होंने पूरे पंजाब के लोगो से सम्पर्क किया था और पाया कि वे बिजली की लागत से बहुत परेशान है, केजरीवाल ने कहा कि ओअंजब अतिरिक्त बिजली पैदा करता है लेकिन उसके बाद भी पंजाब में घण्टो बिजली कटौती होती है. यहां कई लोगो को बिजली के बढ़े हुए दाम मिलते है.
ਸਾਡੇ ਲੀਡਰ ਅਤੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ CM ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜੀ ਨਾਲ਼ ਬਹੁਤ ਵਧੀਆ ਮੀਟਿੰਗ ਹੋਈ। ਬਹੁਤ ਜਲਦ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਚੰਗੀ ਖ਼ਬਰ ਦੇਵਾਂਗਾ।
हमारे लीडर और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूँगा।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 12, 2022
इसे भी पढ़ें- Mouni Roy ने डार्क ग्रीन शिमरी गाउन में बढ़ाया इंटरनेट का पारा
विपक्ष के आरोपो की हवा निकली
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी फ्री राशन फ्री बिजली का मुद्दा लेकर जनता के बीच मे गई थी और जनता को यह मुद्दा पसन्द आया जिसके बाद पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया. लेकिन भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने केन्द्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग करी तो विरोधी दलों ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने फ्री स्कीम के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनाया है जबकि सरकार के पास पैसा ही नही है. अब जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के की घोषणा कर विपक्षियों के मुंह पर करारा तमाचा मार दिया है.
घर घर रासन
आम आदमी पार्टी ने बिजली के अलावा मुफ्त राशन का वादा भी पंजाब के लोगो के लोगो से किया था जिसे मान सरकार ने पिछले महीने ही शुरू कर दिया था.अब 1 जुलाई से फ्री बिजली कि घोषणा करने के साथ ही मान सरकार ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है.
इसे भी पढ़े- Oh ohh उमरान! क्या बॉल है, ये युवा खिलाड़ी की स्पीड का शोर है..