Memes On Lemon : इस बार की गर्मी अपने नींबू की कीमतों के लिए भी याद की जाएगी. भारत के इतिहास में पहला मौका होगा जब इतना महंगा नींबू लोग खरीदने के लिए मजबूर हो गए हों. गृहणियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीजों में से एक हो जाता है. इसे लोग सूप, सलाद, दाल, सब्जी यहां तक कि शरबत बनाने के लिए भी शिकंजी का प्रयोग करते हैं. लेकिन इस बार रसोई का पूरा बजट नींबू खराब कर रहा है. इतने पैसे में आप दो टाइम की सब्जी ले आएंगे उतने में तो दो नींबू भी नहीं आ रहे. इस बात की जानकारी तो आपको भी होगी कि नींबू फिलहाल बाजार में 350 ₹ प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है. अचानक से आई इस बढ़ोतरी के कारण लोग अब परेशान हो गए हैं.
When summer season exist in India#India #Indian #Memes #LemonPrice #lemon pic.twitter.com/g7rTo5pbkm
— MovieLover (@AvinashAloney2) April 15, 2022
Memes On Lemon : खासकर होटल और रेस्टोरेंट में नींबू की जगह दूसरे पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है. होटल मालिकों का कहना है कि नींबू के दाम इतने बढ़ गए हैं कि हमारे बजट में नहीं आ रहे हैं. वहीं कुछ रेस्टोरेंट मालिकों से पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले वह हाथ धोने के लिए बॉल में नींबू डालकर देते थे. लेकिन अब की परिस्थिति ऐसी बन गई है कि डिटॉल ज्यादा सस्ता पड़ रहा है. चाय की दुकानों से लेकर ऑफिस की गपशप में भी नींबू ने स्थान पा लिया है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की न्यूज़ बनाकर नींबू की किल्लत को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.
#CommonMan’s ‘Nimbu-Pani’ now an ‘Elite Drink’ in #India !!#CR: @MANJULtoons (#nftart)#LemonPrice #NFTCommunity #Lemon #NFTCollection #NFT #nftcollector #MEMES #Drink #PriceHike #Indian #Nimbu pic.twitter.com/haeOBQM7kH
— Mr. KUMAR (@TheSagarKumar) April 11, 2022
Memes On Lemon : सोशल मीडिया में वायरल होते मिम्स लोगों को कुछ हद तक मुस्कुराहट तो जरूर दे रहे हैं. यह भी सच है कि जब नींबू खरीदने की बारी आ रही है तो ये मुस्कुराहट आंसुओं में बदल जा रहे हैं. आमतौर पर लोग गर्मी में घर आने के बाद ठंडी शिकंजी और नींबू पानी को सबसे अच्छा इंजॉय करते थे लेकिन इस गर्मी लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. लोग अपनी क्रिएटिविटी सोशल मीडिया में कुछ इस तरह से दिखा रहे हैं कि अच्छे खासे सीरियस लोगों की भी हंसी छूट जाए. एक यूजर ने कुछ इस तरह की लाइन लिखते हुए नींबू की तस्वीर डाली कि आगे की लाइन लोग खुद समझ गए. यूजर ने लिखा कि नींबू सिर्फ दूध फाड़ने के काम में नहीं आता बल्कि…
Must Read : Ranbir Kapoor and Alia Bhatt ने मेहंदी सेरेमनी में मचाई धूम
मैंने नींबू को ऐसा संभाल के रखा है , की वो अब खराब हो रहा 😝😝😝😝 #नींबू #Nimbu #LemonPrice 🍋
हम नींबू को निचोड़ते 🗡️ थे , वो अब हमे निचोड़ रहा है 😂😂😂😂😂 https://t.co/RtGo3ri1QI pic.twitter.com/WLF6CGd6Ob
— भारतीय 🇮🇳🚩 (@IndianHun_Main) April 14, 2022
Memes On Lemon : वायरल होते कुछ मिम्स काफी हद तक सीरियस मैसेज भी दे रहे हैं. ऐसा ही एक वायरल हो रही है जिसमें एक नींबू को आदमी को निचोड़ता हुआ दिखाया जा रहा है. इस तस्वीर को लोग खूब वायरल कर रहे हैं. वहीं फिल्मों और स्पोर्ट्स से रिलेटेड मिम्स भी इसी मुद्दे पर वायरल हो रहे हैं. वही शादी पर बनने वाले मीम्स तो हमेशा से हमारे देश में वायरल होते रहे हैं. अब नींबू की कीमतें फिर से कब सामान्य होती है ये तो समय ही बताएगा तब तक इन मिम्स का आनंद लीजिए और एक ठंड बड़ी राहत की सांस लीजिए.
Must Read : बस यही बाकी था-पंजाब असेंबली में डिप्टी स्पीकर को जड़े थप्पड़…