क्रिकेट डेस्क। आज शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों पर हमला बोलते हुए उनकी धुनाई शुरू कर दी और महज 56 बॉल में शतक ठोक दिया.
100 वे मैच में राहुल का 100
इस मैच में आज गजब का संयोग भी बना लखनऊ जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का यह 100 वां आईपीएल मैच है और इस मैच में राहुल ने शतक बनाकर अपने 100 वे मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
💯 in his 1⃣0⃣0⃣th IPL match for @klrahul11! 👏 👏
The @LucknowIPL captain is leading from the front as he brings up his 3⃣rd IPL ton. 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/xk5EzSpBXl
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
संयोग पर संयोग
अब इसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बदकिस्मती ही कह सकते है कि आईपीएल 2022 में अभी तक केवल 2 बल्लेबाज ही शतक लगाया पाए है और वे दोनों शतक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ही लगे है. केएल राहुल (KL Rahul) से पहले जोस् बटलर ने भी यह कारनामा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ही कर दिखाया था. केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी पारी में तूफानी खेलते हुए 9 चौके और 5 छक्के जड़े. राहुल का आईपीएल में यह तीसरा शतक है और उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत ही लखनऊ जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को बड़ा टारगेट दिया है.
Must Read: आईपीएल खेलने को लेकर दीपक चाहर ने दिया बड़ा बयान, इस दिन जुड़ेंगे टीम से
अंजली और सारा तेंदुलकर भी थी मैच में मौजूद
लखनऊ और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे इस मुक़ाबले को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और बेटी सारा तेंदुलकर भी आज मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सपोर्ट करने के लिए पहुंची लेकिन राहुल के हाथों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों की कुटाई देखकर अंजली और सारा को भी अच्छा नही लगा होगा. इस मैच से पहले चर्चा चल रही थी कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से डेब्यू कर सकते है अंजली और सारा के स्टेडियम के पहुंचते ही इसकी संभावना और बढ़ गई थी लेकिन जब दोनों टीम ने अपनी प्लेयिंग एलेवन घोषित करी तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के अर्जुन तेंदुलकर कस नाम नही था. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेघा ऑस्कन में तीस लाख रुपये में खरीदा था लेकिन अभी तक अर्जुन अपना डेब्यू मैच नही खेल पाए है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच में अर्जुन अक्सर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ डग आउट में नजर आते है.