By Poll Results : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन उप चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को नाकामी का सामना पड़ा है. उपचुनाव में विपक्ष की खूब मौज रही और पांचों सीटों से भाजपा को बेदखल करने में कामयाब रही. सबसे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोक सभा सीट की बात करें तो यहां से पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा को जीत मिली है. शत्रुघ्न सिन्हा ने टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि पश्चिम बंगाल के पालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की.
#ShatrughanSinha leads with over 1 lakh votes
Track LIVE updates of the By-poll results: https://t.co/a8Ab0K72uM pic.twitter.com/Z6gax5Dr9f
— Hindustan Times (@htTweets) April 16, 2022
By Poll Results : विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले राजद ने कारनामा कर दिखाया है. यहां बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत हासिल की है. यहां बता दें कि लोकसभा की एक सीट और 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे जिनमें से सभी में भाजपा प्रत्याशियों का हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जय श्री जाधव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 18000 वोटों से ये बाजी मारी है.बालीगंज से चुनाव जीतने वाले बाबू से फ्री होने जीत के बाद कहा कि दीदी ने जमीन में काम करने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अहंकार को जनता ने एक बार फिर से बंगाल में नष्ट कर दिया है.
The #BJP is falling behind all four assembly seats of Bengal, Maharashtra, Chhattisgarh and Bihar, as well as in the one Lok Sabha seat in Bengal.
Track LIVE updates of the By-poll results: https://t.co/a8Ab0K72uM pic.twitter.com/fA8809cyDB
— Hindustan Times (@htTweets) April 16, 2022
By Poll Results : परिणाम आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि यह नए साल का गिफ्ट है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से टीएमसी पर एक बार फिर से विश्वास दिखाया है उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद. उन्होंने मतदाताओं को सलाम करते हुए कहा कि हमें इसी तरह पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करना होगा. ममता बनर्जी का नए साल से मतलब बांग्ला के नए वर्ष से था.
Must Read : Ranbir Kapoor and Alia Bhatt ने मेहंदी सेरेमनी में मचाई धूम
As TMC leads in Asansol and Ballygunge constituency, Bengal chief minister #MamataBanerjee thanked the voters.
Track LIVE updates of the By-poll results: https://t.co/a8Ab0K72uM pic.twitter.com/F6zxBTGHyv
— Hindustan Times (@htTweets) April 16, 2022
By Poll Results : कांग्रेस को लगातार हार के बाद कोल्हापुर में मिली जीत से थोड़ी तो राहत मिली होगी. हालांकि अजीत उतनी आसान नहीं रही और 19वीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी जयश्री से कांग्रेस प्रत्याशी अमर को कड़ी टक्कर मिली थी. लेकिन फिर भी कांग्रेस के पाले में अभी जो कुछ भी आए अभी तो उसे सब कुछ मंजूर होगा. बता दें कि इन चारों राज्यों के 5 सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था जिसके परिणाम आज घोषित किए गए हैं. इधर, भाजपा इस हार को सामान्य बता रही है और कहना है कि कुछ गलतियां जरूर हुई है लेकिन हम जनता से अलग नहीं हैं. भाजपा का कहना है कि जनता हमें समझती है और जब समय आता है तो आगे बढ़कर मतदान भी करती है.
Must Read :हर्षल आया RCB के खेमे में खुशियां लाया, लेकिन अब कौन होगा बाहर…