Tax Payer Indians : देश के ज्यादातर लोगों को लगता है कि वो तो टैक्स ही नहीं देते. अक्सर आपको न्यूज चैनलों में भी ये बात सुनने को मिल जाती है की देश की केवल 10% आबादी ही टैक्स भरती है. इस बात के दो पहल्लू हैं जिसे समझना जरूरी है. जब टैक्स पेयर्स की बात की जाती है तो सिर्फ income tax के आंकड़ों को समझने और समझाने की कोशिश की जाती है. लेकिन सच्चाई यह है कि आप अगर एक ₹10 की आइसक्रीम भी खरीद कर आते हैं तो इसमें भी सरकार को आप टैक्स के रूप में कुछ पैसे देते हैं. तो आगे से किसी को भी यह जाने से पहले सौ बार सोचिएगा कि आप देश की तरक्की के लिए टैक्स नहीं देते. अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह आपको हैरान कर सकता है.
Every Indian is tax payer. These privileged people are so ignorant they don’t know that 60+% Indian revenue comes from indirect taxes which even a beggar pays. Every time these VIPs use privileges remember we pay for it. https://t.co/DS1lq0j1Uu
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) February 23, 2022
Tax Payer Indians : अग्रसर पेट्रोल डीजल की बात करें तो भारत का हर एक परिवार महज 1 साल में ₹100000 केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में दे चुका है. यह बात समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि 2014 से 2021 के बीच में मोदी सरकार ने इंधन पर करीब 26.5 लाख करोड़ का टैक्स वसूल कर लिया है. अगर आप मोटा मोटा अनुमान लगाना चाहे तो इस बात से लगा सकते हैं कि देश में 26 लाख के करीब पावर हैं. ऐसे में हर एक परिवार लगभग ₹100000 पेट्रोल डीजल के नाम पर सरकार को टैक्स दे चुका है. यह भी समझने की घर की हर एक वस्तु जैसे तेल, साबुन, कपड़े, जूते यहां तक की कॉपी किताब में भी आप सरकार को टैक्स देते हैं.जानकारी के अभाव में कुछ ज्ञानविद अक्सर यह कहते हैं कि देश में महंगाई तो बढ़ेगी क्योंकि 99% जनता टैक्स नहीं भरती. यह बात सरासर गलत है और तर्क विहीन है.
For a genuine tax payer – effective tax rate paid by an indian is ~58%
For tax payer : pay more taxes
Happy Holidays 🎉! pic.twitter.com/RqVs2UExYz
— ₿𐌷@$₭ɑ® (@shivsun) December 27, 2021
Tax Payer Indians : अगर सिर्फ 1.5% लोग टैक्स भरते हैं तो क्या इतने लोगों के टैक्स भरने से सरकारें चल जाती. देश की जनता को हर कदम में टैक्स भरना पड़ता है. जब कोई गाड़ी खरीदते हैं तब आप टाइप करते हैं इसके बाद टोल नाकों पर भी टैक्स की वसूली होती है. इसके अलावा जब गाड़ी को बेचते हैं तो नाम ट्रांसफर कर आते समय फिर सरकार को टैक्स भरते हैं. इसी तरह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश का हर नागरिक लगभग हर खरीदारी पर सरकार को अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा देता है. तो आगे से ध्यान रखें और जब कोई आपसे पूछे कि देश निर्माण में आपने क्या किया तो जरूर बताना.
Must Read : अब लोगों को भी पसंद आने लगी है HATE POLITICS…
Tax Payer Indians : इस बात में कोई शक नहीं है कि सरकार इन टैक्स के वसूले हुए पैसों का प्रयोग जनता के लिए ही करती है. लेकिन परेशानी इस बात से है कि जनका के टैक्स के पैसे जनता पर खर्च करते हुए ये दिखाया जाता है कि जैसी कोई महान काम या फिर एहसान किया जा रहा है. अगर आपको ये बात अट्टपट्टी लग रही हो तो आप एक बार पीएम मोदी का फ्री टीका य़ा निशुल्क राशन पर दिया गया भाषण याद कर लें.
Must Read : रणबीर और आलिया की शादी पर कंडोम ब्रांड Durex ने लिए मजे…