सेक्स करने से लेकर सेक्स पोजीशन पर बॉलीवुड सेलेब्स के खुलासे

Sex

रिलेशनशिप डेस्क। आमतौर पर बॉलीवुड सेलेब्‍स सेक्स (Sex) को लेकर बात करने से बचते हैं। जैसे साधारण आदमी अपनी सेक्‍स लाइफ सीक्रेट रखता है, वैसे ही अधिकांश सेलेब्स इस पर खुलकर बात करना पसंद नहीं करते है। लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार है जो अपनी सेक्स (Sex) लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं।

सोनम कपूर

नेहा धूपिया के टॉक शो में आकर सोनम कपूर ने बोला था कि उन्होंने कभी भी अपने को-स्टार्स संग फिजिकल रिलेशन (Sex) नहीं बनाया। जिसे सुनने के बाद सब हैरान हो गए थे। सोनम कपूर इन दिनों पर्दे से दूर हैं। वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ जिंदगी के खूबसूरत लम्‍हे बिता रही हैं। सोनम कपूर अभी प्रेग्नेंट है।

Must Read: जब Ranbir Kapoor ने दीपिका पादुकोण को दिया धोखा

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से कल ही शादी की है। दोनों की शादी बहुत समय से चर्चा में थी। सेक्‍स (Sex) लाइफ को लेकर आलिया ने अहम और चौंकाने वाला खुलासा किया था। आलिया ने कहा था कि वो काफी सिंपल इंसान हैं और इसी वजह से उन्हें मिशनरी पोजीशन पसंद है।

Ranbir Alia
Image Source: Social Media

सलमान खान

सलमान खान ने करण जोहर के चैट शो कॉफी विथ करण में कहा था कि सेक्स (Sex) लाइफ में वे अभी वर्जिन है। उन्होंने कहा कि मैंने उसके लिए बचाकर रखा है, जिससे मै शादी करूंगा।

मीरा राजपूत

मीरा राजपूत और उनके पति शाहिद कपूर अक्‍सर सेक्‍स (Sex) लाइफ को लेकर बात करते हैं। ‘कॉफी विद करण’ शो में शाहिद कपूर ने मीरा संग सेक्‍स लाइफ को लेकर कहा था कि वह कार में सेक्स कर चुके हैं।

Must Read: रणबीर ने किया पत्नी आलिया को पहला Liplock… (Watch Marriage Album)

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की थी। दीपिका पादुकोण ने सेक्स (Sex) को लेकर कहा है कि सेक्स फिजिकल होने से ज्यादा इमोशंस से जुड़ा होता है।

Deepika Padukone
Image Source: Social Media

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत से जब उनके पसंदीदा सेक्स (Sex) पोजीशन के बारे पूछा गया था, तब उन्होंने बिना झिझके हुए कहा था, ‘मुझे 60 में चीजें पसंद हैं, इसलिए मुझे 69 पसंद है।’

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी से करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जब इमरान से पूछा गया कि उन्हें जवानी के दिनों की कौन सी बात ज्यादा याद आती है? तो इस पर इमरान ने कहा था कि वो वन नाइट स्टैंड (Sex) की बात नहीं भूल पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer