रणबीर और आलिया की शादी पर कंडोम ब्रांड Durex ने लिए मजे…

Ranbir Alia Marriage

मुंबई | Ranbir Alia Marriage : रणबीर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शादी तो खत्म हो गई है लेकिन फैंस का उत्साह अभी भी वैसा ही बरकरार है. वह भी क्यों ना क्योंकि दोनों की शादी का लंबे समय से इंतजार हो रहा था और अब जाकर 14 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को दोनों परिणय सूत्र में बंधे हैं. सोशल मीडिया में शादी पर बधाई देने वालों की कोई कमी नहीं है. सभी अपने अपने तरीके से इस नए जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं और इनकी खुशियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. लेकिन कंडोम कंपनी ने कुछ इस तरीके से शादी की बधाई दी की चर्चा का विषय बन गया है.

Ranbir Alia Marriage : इसी बीच कंडोम की ब्रांड ड्यूरेक्स ने भी रणबीर और आलिया को उनकी शादी पर बधाई दी है. लेकिन बधाई देने का यह तरीका सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं. कंपनी की ओर से नए जोड़े को बधाई देते हुए रणबीर कपूर के फेमस सोंग चन्ना मेरेया का प्रयोग किया गया है. कंपनी ने लिखा है डीजे रणबीर और आलिया महफिल में तेरी हम ना रहे तो, फन तो नहीं है… बता दें कि इसके पहले भी कई बार ड्यूरेक्स कंपनी द्वारा कुछ इसी तरीके की मजेदार पोस्ट कर लोगों को एंटरटेन करता रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Durex India (@durex.india)

Ranbir Alia Marriage : ड्यूरेक्स के पोस्ट को देखने के बाद लोग हंसते हंसते लोटपोट हो रहे हैं. अलग-अलग फ्यूचर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कंपनी की एडवाइजिंग टीम को सच में बधाई देने की जरूरत है. वही दूसरे यूजर ने लिखा कि इसी का इंतजार था कंपनी हमेशा से कुछ इस तरह का कमेंट करती है जो लोगों को खासा पसंद आता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ड्यूरेक्स कंपनी का एडमिन कभी निराश नहीं करता.

Must Read: सेक्स करने से लेकर सेक्स पोजीशन पर बॉलीवुड सेलेब्स के खुलासे

Ranbir Alia Marriage : बता दें कि इस ग्रैंड विवाह में बॉलीवुड के गिने-चुने लोगों को ही न्यौता भेजा गया था. हालांकि दोनों परिवार के पूरे सदस्य शादी में शामिल हुए. शादी समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा रणबीर और आलिया की किस करती हुई तस्वीरों पर लोगों का प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया में आलिया की ड्रेस और मंगलसूत्र की भी जमकर तारीफ हो रही है. वही अपने भाई की शादी में पहुंची करिश्मा और करीना ने हमेशा की तरह महफिल लूट ली. दोनों के पहनावे में काफी खूबसूरत बना रहे थे और उनका लुक किसी भी सूरत में किसी दुल्हन से कम नहीं था.

Must Read: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बढ़ी मुसीबत, ये क्या किया जो रूट ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer