Koo App पर श्रद्धा ने किया सवाल, आने लगे मजेदार जवाब…

Shradha Kapoor's Koo :

मुंबई | Shradha Kapoor’s Koo : बॉलीवुड में सबसे क्यूट एक्ट्रेस के रूप में आलिया भट्ट के बाद श्रद्धा कपूर को ही देखा जाता है. वे लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती हैं. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सितारों के आने के बाद लोग उनसे ज्यादा अच्छे से जुड़ने लगे हैं. इस माध्यम से अब लोग सीधे अपने चहेते सितारे से बात करते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक नया माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी इस पर काफी अच्छा अनुभव कर रहे हैं. क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कू एप पर एक सवाल पूछा और वो चर्चा में आ गईं.

Shradha Kapoor’s Koo : श्रद्धा ने एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग का चश्मा पहना हुआ था. श्रद्धा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर तीन बार में पोस्ट की और उसके साथ एक सवाल भी पूछा. तस्वीरों में श्रद्धा हाथों में एक किताब ली हुई नजर आईं. उन्होंने जिस किताब को अपने हाथों में ले रखा था उसका नाम मैंस सर्च फॉर मीनिंग था. श्रद्धा ने पोस्ट करते हुए पूछा कि आप अपनी सबसे पसंदीदा किताब का नाम बताओ. बता दें कि इन दिनों कू एप पर बॉलीवुड के सितारे कुछ इसी तरह के सवालों के साथ फैंस से कनेक्ट हो रहे हैं.

Must Read : क्या मुंबई अभी भी कर सकती है क्वालीफाई, दोहराना होगा 2014 का समीकरण

Shradha Kapoor’s Koo : श्रद्धा के इस पोस्ट के बाद लोगों ने मजेदार तरीके से जवाब देना शुरू कर दिया. किसी ने श्रीमद्भागवत गीता को अपनी पसंदीदा किताब बताया तो किसी ने रामचरितमानस को किसी ने कुरान लिखा तो किसी ने महाभारत. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि आप मुझे महाभारत में कहीं से भी कुछ भी पूछ लो मैं बता दूंगा. इसी तरह लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. सबसे मजेदार रिएक्शन तो सोनू पांडे नाम के एक यूजर ने दिया उन्होंने कहा कि केजीएफ का चैप्टर टू आया है उसे देख कर आता हूं फिर बताऊंगा.

Must Read : भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही: अशोक गहलोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer