Mumbai : आज रणबीर कपूर दूल्हा की ड्रेस में मुम्बई के सारे सिग्नल तोड़ आलिया के घर बारात लेकर पहुंचने वाले है. जानकारी के मुताबित रणबीर के घर मे बारात की तैयारियां शुरू हो चुकी है. आज सुबह हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें रणबीर के परिवार के खास लोग शामिल हुए. अब बस फैन्स को रणबीर की बारात को आलिया के दरवाजे पर पहुंचने का इंतजार है. एक जानकारी के मुताबिक रणबीर की बारात का जुलूस कृष्ण राज बंगले और वास्तु अपार्टमेंट के बीच निकाला जाएगा जिसमे कपूर खानदान के लोग ठुमके लगाते नजर आएंगे.
50 लोगो की बारात
इस बेहद खास शादी में कम ही लोग शामिल होंगे. बारात से लेकर फेरो तक महज पचास लोगों ही इस शादी के शरीक होंगे जिसमे कपूर खानदान के लोग और उनके करीबी पारिवारिक मित्र होंगे.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022 : डराने वाले को भी लगता है महेंद्र सिंह धोनी से ‘डर’…
मेहमानों को बनेगी ये डिस
रणबीर आलिया की शादी में खास मेहमानों को क्या खास डिस बनने वाली है इसको लेकर फैन्स बहुत एक्साइटेड थे लेकिन अब ये बात भी बाहर आ गई है. दिल्ली से एक चर्चित सेफ को इस शादी में डिस बनाने के लिए मुम्बई बुलाया गया है. ये खास सेफ मेहमानों के लिए खास चिकन मटन दाल मखनी पनीर टिक्का के साथ दूसरी तंदूरी डिश बना रहा है.
ऐसे सजेंगी आलिया
रणबीर और आलिया ने दूल्हा दुल्हन बनने के लिए फेमस मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रेक्टर को बुलाया है जो कि आलिया और रणबीर दोनों को इस शादी के लिए तैयार करेंगे. मिकी इससे पहले भी काफी सेलिब्रिटी की शादी में उनका मेकअप कर चुके है.
इसे भी पढ़ें- 13 महीने में 4 बार मां बनी, गजब है कहानी…