रणबीर ने किया पत्नी आलिया को पहला Liplock… (Watch Marriage Album)

Ranbir Alia First Kiss :

Ranbir Alia First Kiss : बॉलीवुड में आज सिर्फ और सिर्फ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा हो रही है. 14 अप्रैल यानी कि आज यह दोनों दिग्गज कलाकार एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गया. दोनों ने एक साथ रहने और जन्म जन्मांतर तक इस रिश्ते को निभाने की कसमें खाई. हालांकि जैसा होता है इन दिनों बॉलीवुड शादियों में काफी कम लोगों को बुलाया जाता है. ऐसा ही कुछ इस न्यूली वेड कपल ने भी किया. आलिया भट्ट ने खुद शादी के बाद एक पोस्ट की है जिस में शामिल कपूर उन्हें लिपलॉक करके नजर आ रहे हैं. इधर, फैंस में अलग हीं एक्साइटमेंट है. दोनों को शादी के लिए खूब आशीर्वाद दिया जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

Ranbir Alia First Kiss : सोशल मीडिया में भी रणवीर और आलिया की शादी छाई हुई है. इस फंक्शन की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही तुरंत वायरल हो जा रही है. ऐसे में खुद रणबीर ने आलिया के साथ कभी भी रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं छुपाया. आलिया भट्ट की फुल फैमिली के साथ अपने रिश्ते को मीडिया के सामने लाती रही हैं. शादी समारोह के दौरान दोनों परिवार के लोग जमा हुए और रणवीर कपूर की बहनों ने खासकर महफिल लूट ली. करीना और करिश्मा दोनों ही इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आ रही थी जबकि सैफ अली खान अपने शाही अंदाज में नजर आए.

Ranbir Alia First Kiss :
Image Source : Instagram

Ranbir Alia First Kiss : ऐसे में 2022 रणबीर और आलिया की शादी के लिए भी हमेशा याद किया जाएगा. रणबीर दीपिका और विकी कौशल कैटरीना के बाद यह तीसरी ग्रैंड शादी है. सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों ने भी लोगों का धड़कनें तेज की हुई है. सभी को आलिया और रणवीर को दूल्हा-दुल्हन बने देखना है. शादी का पहला फंक्शन में मेहंदी से शुरू हुआ. रणबीर कपूर के घर वास्तु में गणेश पूजा के बाद मेहंदी की रस्म शुरू हुई थी. इसमें बॉलीवुड के कई दिक्कत हस्तियों के साथ परिवार के लोग मौजूद रहे.

Must Read : Koo App पर श्रद्धा ने किया सवाल, आने लगे मजेदार जवाब…

Ranbir Alia First Kiss :
Image Source : Instagram

Ranbir Alia First Kiss : हालांकि रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के देहांत के बाद की उदासी शादी में जरूर नजर आ रही. ऋषि कपूर को एक जौली नेचर का आदमी माना जाता रहा है ऐसे में परिवार वालों को उनकी कमी तो जरूर खल रही होगी. रणधीर कपूर ने भी शादी के मौके पर अपने भाई ऋषि कपूर को याद करते हुए कहा कि चिंटू वी आर मिसिंग यू. दूसरी ओर दोनों की शादी को लेकर सड़कें जाम हो गई हैं, मुंबई पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Ranbir Alia First Kiss :
Image Source : Instagram

Must Read : हमें गर्व है मोदी जी-हम दुनिया का सबसे महंगा LPG खरीदते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer