नई दिल्ली: PM Modi buy a ticket प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज दिल्ली के त्रिमूर्ति भवन में प्रधानमंत्री म्यूजियम ( PM’s Museam) का उद्घाटन किया. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) की जयंती पर आज मोदी ने देश को ये सौगात दी है.
क्या है प्रधानमंत्री म्यूजियम
PM Modi buy a ticket: प्रधानमंत्री म्यूजियम में पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) तक के कुल 15 प्रधानमंत्रियों के जीवन दर्शन को विस्तार से संग्रहित किया है. इस इस म्यूजियम के निर्माण का काम 2018 में शुरू हुआ था और करीब 271 करोड़ रुपये की लागत से बना यह म्यूजियम आज पूरी तरह से दर्शकों के लिए बनकर तैयार हो गया है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi buys the first ticket at ‘Pradhanmantri Sangrahalaya’ as he visits the museum dedicated to the country’s Prime Ministers since Independence
(Source: PMO) pic.twitter.com/yhPeJGR8md
— ANI (@ANI) April 14, 2022
पहला टिकिट मोदी ने खरीदा
PM Modi buy a ticket: आज इस म्यूजियम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बतौर दर्शक इसका पहला टिकिट खरीदा है. इस तरह से प्रधानमंत्री म्यूजियम के पहले दर्शक भी प्रधानमंत्री मोदी बन गए है. खास बात यह है कि इस म्यूजियम में देश के प्रधानमंत्रीयो के अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) नेताजी सुभाष चंद्र बॉस (Subhash Chandra Bose) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) लोकनायक जयप्रकाश नारायण (JP) के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी जगह दी गई है.
Must Read: हिंसा के लिए मौलवी ने रची साजिश, बाहर से मंगवाए लड़के
इससे पहले केवल नेहरू म्यूजियम
PM Modi buy a ticket: जिस जगह इस म्यूजियम को बनाया है उस जगह इससे पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू म्यूजियम था जिसमे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को दर्शाया गया था लेकिन 2018 के केन्द्र सरकार ने भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को इस म्यूजियम में जगह देने का फैसला किया. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि देश की युवा पीढ़ी देश के प्रधनमंत्रियो के बारे में कुछ नया जान सकेंगे और वह देखेंगे कि आजादी के बाद किस तरह हमारे देश ने 21 वी सदी तक कि यात्रा तय की है. इस म्यूजियम में भविष्य में आने वाले प्रधानमंत्रियों के लिए भी उचित स्थान रखा गया है.