अहमदाबाद। Ahmedabad Violence: रामनवमी के दिन देश के विभिन्न हिस्सों से जुलूस और रैली के दौरान हिंसा की खबरे सामने आई ऐसे में गुजरात के आणंद जिले के खम्भात इलाके में भी जुलूस के दौरान हिंसा हुई. इस पूरे मामले को गुजरात सरकार में गंभीरता से लिया और पुलिस को सख्त जांच करने के आदेश दिए.
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
Ahmedabad Violence: जांच के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वह बहुत ही चौकाने वाला है. आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत राजिंया ने बताया है कि यह सब एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत कियाया गया है. रंजिया ने यह भी बताया कि एक बार अगर जुलूस के दौरान पथराव कर कर धमकी दी जाएगी तो भविष्य में इस तरह का जुलूस नही निकलेगा.
Hindus forced to leave #Gujarat‘s Himmatnagar, vandalising elements throwing stones & petrol bombs too on Ram Navami.
Residents blaming Police of not helping them at all.
Missing Modiji & Motabhai’s Gujarat🙏
We need Yogi Raj in Gujarat 🚩@Bhupendrapbjp pic.twitter.com/uwVDktTIzr
— Karmaaa Instant 🕉🚩 (@KarmaaaInstant) April 14, 2022
मौलवी निकला सरगना
Ahmedabad Violence: पुलिस में इस पूरे मामले में एक क बाद एक सनसनीखेज खुलासे किए है. पुलिस ने बताया की इस पूरे मामले का मास्टर माइंड मौलवी रजाक पटेल है. रजाक पटेल ने ही इस पूरे मामले की साजिश रची और लोगो को पथराव करने के लिए तैयार किया. पुलिस जांच में नाम आने के बाद हिंसा का मास्टरमाइंड मौलवी फरार है.
पैसा कहा से आया
Ahmedabad Violence: इस पूरे मामले में पुलिस के लिए सबसे बड़ी जांच का विषय है कि इस घटना का अंजाम देने के लिए फंडिंग कहा से हुई है. पुलिस को अभी तक कि जांच में पता चला है कि ये लोग दूसरे जिले और विदेशों में भी लोगो के सम्पर्क में थे ऐसे में पुलिस को इस घटना को अंजाम देने के लिए बड़े स्तर पर फंडिंग होने का शक है.
Must Read: दीपक चाहर के लिए बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े टूर्नामेंट से हो सकते है बाहर
कब्रिस्तान इसलिए बना ठिकाना
Ahmedabad Violence: पुलिस ने बताया है कि जानबूझकर कब्रिस्तान से पत्थर फेंकने का फैसला लिया गया था क्योंकि वहां आसानी से पत्थर मिल सकते थे. इसके अलावा जिस स्थान का पथराव के लिए चयन मिया गया है वह पहले से ही राज्य के खुफिया विभाग के संदेह के घेरे में था.
जांच के बाद अभी सामने आना है पूरा सच
Ahmedabad Violence: इस घटना पर गुजरात सरकार ने एक उच्च स्तरीय जांच बिठा रखी है. जांच के बाद अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है. अभी इस घटना के कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पूरे आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद सारा सच बाहर आ पायेगा.