इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का बुरा वक्त चल रहा है. उनकी सरकार गिरने के बाद इमरान काफी परेशान नजर आ रहे है. शाहबाज ने प्रधानमंत्री बनने के साथ ही इमरान (Imran Khan) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जनरल बाजवा के इशारे पर उनके करीबियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे वक्त में जब इमरान को हर तरफ से परेशान किया जा रहा है तो उनकी पत्नी ने भी उनका साथ साथ छोड़ दिया है. अब उन्हें भी समझ नही आ रहा की इस बुरे वक्त में आखिर जाए तो कहा जाये.
Amazing Moments from Peshawar Jalsa #ImranKhan#امپورٹڈ_حکومت_نامنظور pic.twitter.com/1EKqiT1jF6
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) April 13, 2022
क्या कपिल शर्मा शो में जाएंगे इमरान
कहते है कि जब आदमी का बुरा वक्त आता है तो हर कोई मजे लेता है ठीक इमरान के साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही चल रहा है. इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) भी अब इमरान के मजे लेने में पीछे नही है. रेहम ने अब ट्वीट कर इमरान के मजे ले लिए है. उन्होंने ट्वीट किया कि ” इमरान इतिहास हो गए है! मुझे लगता है कि नया पाकिस्तान (Pakistan) ने जो गंदगी छोड़ी है,उसे साफ करने के लिए हमे एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए.
रेहम यही नही रुकी उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री कॉमेडी के मामले में प्रतिभाशाली है और कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma show) में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू (Navjot Singh Sidhdu) की जगह ले सकते है. रेहम ने कहा कि कपिल के शो में पाजी की जगह खाली होने के कारण इमरान खान (Imran Khan) उनकी जगह ले सकते है. उनकी पाजी से अच्छी दोस्ती है और शायरी भी शुरू कर दी है.
Must Read: पीएम मोदी ने यहां का टिकट खरीद लिया
सलाह नही मानते इमरान
रेहम बीते काफी दिनों से इमरान के मजे ले रही है. पाकिस्तान में चले सियासी संकट के नीच भी उन्हेंने लगातार इमरान पर तंज कसे थे. एक बार एक चैनल को रेहम ने यह भी बताया था कि इमरान खान (Imran Khan) सलाह नही मानते अगर उन्होंने मेरी सलाह सुनी होती तो शायद मैं अभी भी उनके साथ शादी के बंधन में होती.
रेहम खान एक ब्रिटिश पाकिस्तानी जर्नलिस्ट है. 2014 में उन्होंने इमरान खान (Imran Khan) से निकाह किया लेकिन जल्दी ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. रेहम खान अक्सर हर मुद्दे पर इमरान खान (Imran Khan l) की ट्विटर पर खिंचाई करती नजर आती है.