नई दिल्ली | Corona Blast In Delhi : कोरोना महामारी के आने बाद से आर्थिक स्थिति के बाद अगर देश में सबसे ज्यादा कुछ प्रभावित हुआ है तो वह है स्कूली शिक्षा व्यवस्था. ताजा जानकारी मिली है कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूल में बकायदा नोटिस जारी किया गया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए स्कूल बंद किए जा रहे हैं और तब तक के लिए सिर्फ ऑफलाइन मोड में क्लासेज चलेंगे. बता दें कि देश की राजधानी में एक बार फिर से नए मामलों में बढ़ोतरी आ रही है. गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं.
Corona Blast In Delhi : अभी मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर के डीपीएस, मिलेनियम, और श्रीराम मिलेनियम स्कूल में शिक्षकों के साथ छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात बरतते हुए स्कूलों को 17 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. बता दे कि एक निजी स्कूल के 13 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में भी हड़कंप मच गया. स्कूल की ओर से संक्रमित विद्यार्थियों और शिक्षकों की लिस्ट साझा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी जवाब देते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा के उपायों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं.
COVID cases have slightly increased…but no hospitalization, so need not worry.Since Covid is there, we have to learn to live with it…A general (COVID)guideline to be introduced for schools tomorrow.1 or 2 COVID cases (of kids),1 teacher from school:Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/VJDuk0OPEy
— ANI (@ANI) April 14, 2022
Corona Blast In Delhi : डराने वाली खबर एक और है कि पिछले 10 दिनों से सेक्टर 39 के कोविड-19 अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं था. अब इस अस्पताल में 10 के करीब मरीज भर्ती हैं जिनमें 12 वर्ष की एक बच्ची भी शामिल है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए स्कूल वालों को भी ध्यान देना होगा. स्वास्थ विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि स्कूल खुलने पर भी जब तक सभी के कोरोनावायरस ना हो तब तक बच्चों या शिक्षकों को एंट्री नहीं मिलनी चाहिए. स्कूलों ने अपनी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है.
Must Read :भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही: अशोक गहलोत
अभिभावकों ने कही ये बात…
Corona Blast In Delhi : इस पूरे मामले में अभिभावकों का पक्ष आने पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभिभावक भी स्वास्थ्य विभाग के तर्कों के साथ संतुष्ट नजर आए हैं. ऐसे हालातों में अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी और कुछ भी नहीं है इसलिए अभी ऑफलाइन क्लास ही होना चाहिए. अभिभावक भी तेजी से अपने बच्चों की कोरोना वायरस की जांच कराने में जुट गए हैं. आंकड़ों की बात करें तो बीते 1 सप्ताह में दिल्ली में 943 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिव रेट 2.70% तक पहुंच गई है.