जयपुर। Fact Check : राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले है ऐसे AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asadduddin Owaisi) ने प्रदेश में अपनी हलचल बढ़ा दी है. बीते कल ओवैसी का प्रदेश की राजधानी जयपुर में दौरा रहा. दौरे के दौरान ओवैसी (Asadduddin Owaisi)बाइस गोदाम के पास नंदपुरी की एक मस्जिद में गए जहां मुस्लिम समाज के लोग काफी संख्या में आये. इस दौरान कथित तौर पर एक वीडियो वायरल कर कहा गया कि ओवैसी की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे.
साजिश का हुआ पर्दापश
Fact Check : भाजपा नेता वासुदेव देवनानी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो वायरल किया गया और उसमें दावा किया गया कि ओवैसी की मीटिंग में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. लेकिन उस वीडियो पर जब फैक्ट चेक किया गया तो देवनानी के सब दावों को पोल खुल गई और सामने आया कि कुछ शरारती तत्वों ने उस वीडियो में एडिटिंग करके यह अफवाह फैलाई की ओवैसी की मीटिंग में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. सच्चाई सामने आते ही भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने आनन फानन में वह वीडियो अपने ट्विटर से डिलीट कर दिया लेकिन एक ट्विटर यूजर ने देवनानी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस झूठ को लेकर देवनानी की खिंचाई कर दी.
Dear Mr. Devnani, for a minute close your eyes and listen again.. people were saying Owaisi sahab zindaabaad. But the right wing propaganda has taken over subconscious mind that if anyone is with a skull cap and beard you only think Pakistan https://t.co/8ygQo9rweX
— Avinash Kalla (@avinashkalla) April 14, 2022
क्या है सच्चाई
Fact Check : जब वासुदेव देवनानी और दूसरे ट्विटर एकाउंट से वह वीडियो वायरल हुआ तो जल्दी ही पूरी सच्चाई सामने आ गई जिसके बाद इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगो की काफी किरकिरी हुई. वरिष्ठ पत्रकार अविनाश कल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि उस वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नही बल्कि ओवैसी साहब जिंदाबाद के नारे लगे थे जिसे कुछ शरारती तत्वों ने एडिट करके सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई.
राजस्थान के लिए कमर कस चुके है ओवैसी
Fact Check : AIMIM के मुखिया असुदद्दीन ओवैसी (Asadduddin Owaisi) राजस्थान के लिए पूरी तरह के कमर कस चुके है और वे राजस्थान की सभी विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके है. बीच मे खबर आई थी कि ओवैसी राजस्थान में बीटीपी के साथ गठबंधन कर सकते है लेकिन इस विषय मे किसी भी तरफ से अभी कोई पुख्ता बात सामने नही आई है. सम्भावना जताई जा रही है कि ओवैसी लगातार राजस्थान के मुस्लिम नेताओं से सम्पर्क में है और जल्दी ही प्रदेश के अपनी पार्टी की कार्यकारिणी घोषित करेंगे.
करौली हिंसा पर भी बोले थे ओवैसी
Fact Check : राजस्थान के करौली में जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर भी ओवैसी (Asadduddin Owaisi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. ओवैसी ने प्रदेश की गहलोत सरकार को अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर जमकर कोसा था वही भाजपा पर मुसलमानों को दबाने का आरोप लगाया.
Must Read: बुजुर्ग दंपत्ति लड़कर FIR लिखाने पहुंचे थाना, दिल जीत लेगी कहानी…
ध्रुवीकरण होगा तेज
Fact Check : इन दिनों राजस्थान में बने सम्प्रदायिक माहौल के बीच प्रदेश में ओवैसी की गतिविधियां बढ़ना यहां की सियासत ध्रुवीकरण का तड़का लगने का संकेत है. अक्सर ओवैसी जहां जाते है वहां ध्रुवीकरण तेज होने की संभावना रहती है. ऐसे में राजनीतिक जानकारो के मुताबिक अगर ओवैसी (Asadduddin Owaisi) राजस्थान में अपनी जमीन तलाशने में कामयाब हो पाते है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा.