जयपुर। राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद सियासी गलियारों में जुबानी जंग अभी थमने का नाम नही ले रही है. कल भाजपा के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के करौली दौरे के बीच शुरू हुई सियासत पर अब सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान आया है.
एक के बाद एक अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लागये और कहा कि आज देश को संविधान से चलने की जरूरत है. भाजपा खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और अपनी राजनीति चमकाने के लिये अराजकता का माहौल बना रही है.
करौली हमारे कंट्रोल में है
करौली की वर्तमान हालातो पर बोलते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि अब करौली के हालातों पर काबू कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा ने रामनवमी के दिन हर जगह अराजकता फैलाने का काम किया प्रदेश में शांति बनी रहे इसलिए रामनवमी के दिन शक्ति दिखाई गई.
The name is Tejasvi Surya but look for what they came here…Incident in Karauli is unfortunate, I already said that these people came to further provoke the situation…we were worried that Karauli-like incidents shouldn’t happen in other places: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/nvBIgdVI9u
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 14, 2022
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब पर बोलते हुए कहा कि रामनवमी के दिन सभी धर्मों के लोगो ने जुलूस और रैलियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया था. अंबडेकर जयंती पर बोलते हुए कहा कि भाजपा अंबडेकर की बात केवल दिखावे के लिए करती है लेकिन उनका काम संविधान की धज्जियां उड़ाना है. आरएसएस पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगाया था. जनता को इनकी विचारधारा समझने की जरूरत है नही तो आने वाले समय मे देश का महौल खराब होगा.
Must Read: हिंसा के लिए मौलवी ने रची साजिश, बाहर से मंगवाए लड़के
करौली का जिला कलेक्टर को बदला गया
करौली हिंसा को आज बारह दिन हो गए है. इस दौरान वहां के प्रशासन और पुलिस पर लगातार सवाल उठते रहे है. आज सरकार ने करौली के जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत का तबादला कर दिया है. उनकी जगह बारां जिला कलेक्टर अंकित कुमार को करौली की कमान दी गई है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने आज पूरे प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी मे बड़ा फेरबदल किया है. जिसमे 69 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. तबादला सूची में पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए है जिसमें करौली कलेक्टर भी शामिल है. करौली के अलावा प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अलवर और जालौर के कलेक्टर बदले गए है.