TV पर आप भी ये देख, कर सकते हैं बिंदास Enjoy…

tv show

Top Rating Shows : भारत में टीवी एक बहुत बड़ा मनोरंजन का केंद्र और एक व्यवसाय है. यहां दर्शकों को वह सब कुछ परोसा जाता है जिसकी उम्मीद लेकर आप टीवी ऑन करते हैं. हालांकि अब भारत में टीवी देखने का लोगों का एक्सपीरियंस बदलता जा रहा है और लोग पहले से ज्यादा एडवांस चीजें देखना पसंद करते हैं. यहीं कारण है कि इन दिनों टीवी पर रिलालिटी शोज की भरमार है और इसे खासा पसंद भी किया जाता है. हालांकि अभी भी भारतीय़ टीवी पर पारिवारिक रिश्तों पर आधारित धारावाहिकोें का क्रेज कम नहीं हुआ है.

Top Rating Shows :
Image Source : Indian Express

Top Rating Shows : ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं टेलीविजन के सबसे बेहतरीन शो जो लोगों को खासा पसंद आता है. ये टीवी शोज रैंकिंग पर कहां बैठते हैं इसे समझिए. आज भी टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला और पसंद किया जाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. टीआरपी की बात करें तो यह शो आज भी सबसे नंबर वन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि हर उम्र के लोग इस धारावाहिक को देखना पसंद करते हैं.

Top Rating Shows :
Image Source : Bollywood Hungama

Top Rating Shows :TMKOC के बाद नंबर आता है अनुपमा का. अनुपमा को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसका एक भी एपिसोड दर्शक मिस नहीं करना चाहते. कुछ दिनों में बंद होने वाले कपिल शर्मा शो अभी तीसरे नंबर पर हैं. लोगों को सालों से इस शो को प्यार मिल रहा है और आज भी उतना ही फेमस है.इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है यह रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक. लोगों को मौजूदा स्थिति में यह कहानी काफी पसंद आ रही है जो काफी कनेक्ट भी करती है.

Must Read : RCB खिलाड़ी की पत्नी ने जीता Gold, पति भी गेंदबाजों के छुड़ा रहा है छक्के…

Top Rating Shows :
Image Source : TV9 News

Top Rating Shows : खासकर महिलाओं में प्रसिद्ध रहने वाला शो गुम है किसी के प्यार में इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. यह शो भी काफी समय से लोगों को पसंद आ रहा है. छठे पायदान पर कुमकुम भाग्य अभी भी लोगों की पसंद बना हुआ है. ये टीवी शो भी विशेषकर महिलाओं में खासा प्रचलित हो गया है.
एक समय में नागिन टीवी शो पर धमाल मचा रहा था लेकिन अब नागिन 6 की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है. अब ये शो 7 वें पायदान पर है. तो हमने आपको बताया कि आप मनोरंजन की दुनिया में कौन-कौन से टीवी शो पसंद कर सकते हैं. तो बस समय काटना हो तो टीवी ऑन करें और शुरू हो जाएं…

Must Read : IPL 2022 : इस ‘मुंबईकर’ ने धोनी को हंसाया, कोहली को रूलाया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer