करौली। राजस्थान में करौली हिंसा (Karauli Violence) के बाद बना तनाव अभी तक कम होने का नाम नही ले रहा है. भाजपा नेता लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्रो में जमे हुए है. आज भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने करौली का दौरा कर हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात करी है जिसकी राजस्थान के सियासी गलियारों में खास चर्चा है.
पहले विधायक पीड़ित से मिले सूर्या
Karauli Violence: सुबह जयपुर पहुंचने के बाद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा मारपीट के बाद घायल जयपुर में भर्ती बिजली विभाग के कर्मचारियों से मिले उसके बाद करौली के लिए रवाना हो गए. उनके साथ राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे.
#WATCH | BJP delegation-led by party MP Tejasvi Surya breaks into sloganeering & protest against CM Ashok Gehlot after not being allowed to visit violence-hit Karauli district pic.twitter.com/dMfbWexhk1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 13, 2022
गहलोत पर हमलावर रहे सूर्या
Karauli Violence: विधायक मलिंगा द्वारा मारपीट में घायल बिजली विभाग के कर्मचारी से मिलने के बाद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जंगलराज के बारे में केवल सुना था लेकिन यहां आकर उसे देख लिया. बिजली विभाग के घायल कर्मचारी का दोष केवल इतना है कि वह कांग्रेस के राज में एक गर्वित हिन्दू युवा है.
खरगोन भी जाएंगे सूर्या
Karauli Violence: करौली आने के सवाल पर एक पत्रकार ने मध्यप्रदेश के खरगोन हिंसा के बारे में जब तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) से सवाल किया तो सूर्या ने कहा कि वे वहां भी जरूर जाएंगे.
Must Read: राहुल चाहर के सामने नहीं टिक पाएगी मुंबई इंडियंस, दी बड़ी प्रतिक्रिया
भाजपा निकलेगी न्याय यात्रा
Karauli Violence: तेजस्वी सूर्या के करौली दौरे को लेकर पूरी भाजपा की टीम ग्राउंड पर सक्रिय हो गई है. दंगा पीड़ितों से मिलने के बाद भाजपा वहां न्याय यात्रा निकालेगी जो कि प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनोति बनने वाली है.
अलर्ट मोड़ पर पुलिस
Karauli Violence: तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) के दौरे को लेकर करौली में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका है जिससे करौकी वासियों को कुछ मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है. कल जब करौली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दौरा हुआ था तो करौली में कर्फ्यू में आठ घण्टे की ढील दी गई थी लेकिन आज तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) के पहुंचने से पहले ही वहां चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी है और कर्फ्यू की ढील को भी कम कर दिया गया है. करौली जाने के दौरान रास्ते से ट्वीट किया कि सरकार में करौली के रास्ते दौसा में हमे रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है लेकिन हिम्मत है तो सरकार युवा मोर्चा को रोककर दिखाए.
न्याय यात्रा में जमकर हंगामा
Karauli Violence: दंगा पीड़ितों से मिलने के बाद भाजपा ने वहां न्याय यात्रा निकाली जिसे पुलिस ने रोक दिया है. पुलिस द्वारा भाजपा की न्याय यात्रा को रोके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर तकरार हुई. कार्यकर्ताओ ने तेजस्वी सूर्या और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया को कंधों पर उठाकर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.