बद्री की दुल्हनिया बन रही है रणबीर की दुल्हनिया

Ranbir Kapoor Alia Bhatt

बॉलीवुड डेस्क। आलिया (Alia Bhatt) को दुल्हन के जोड़े में देखने का फैन्स का इंतजार अब खत्म हो रहा है. शादी की डेट के लंबे इंतजार के बाद आज रणबीर आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) का प्री वेडिंग फंक्शन होगा जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल की आज से शुरू हो रही शादी के रस्मो में आज मेहंदी सेरेमनी होगी.

आरके स्टूडियो में खास सजावट

इस शादी के लिए आरके स्टूडियो को खास तरह से सजाया है. कल रात से ही आरके स्टूडियो रोशनी से जगमग है. आज सुबह से ही वहां पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ है जो रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की इस शादी की पल पल की अपडेट फैन्स तक पहुंचा रहे है.

रणबीर देंगे आलिया को खास गिफ्ट

बताया जा रहा है कि रणबीर अपनी दुल्हन आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) को इस मौके पर एक यादगार गिफ्ट देना चाहते है. अब ये गिफ्ट क्या होगा इसको लेकर फैन्स में भी बहुत उत्साह है. खबर है कि रणबीर ने आलिया के लिए ये खास गिफ्ट विदेश से मंगवाया है और ये गिफ्ट आलिया के लकी नम्बर आठ से कनेक्ट होगा.

 

लेकिन शादी से पहले रणबीर करेंगे ये काम

आज से रणबीर आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की शादी की रस्मे शुरू हो जाएंगी. लेकिन इन रस्मो से पहले रणबीर कपूर एक जरूरी काम करेंगे. रणबीर का अपने पिता ऋषि कपूर से खास लगाव था लेकिन कपूर साहब अपने बेटे को दूल्हा बनते नही देख सके. रणबीर अपने जीवन के इस खास दिन को अपने पिता के लिए शादी की रस्मो से पहले एक खास पूजा करेंगे.

बहुत छोटी है गेस्ट लिस्ट

Ranbir Kapoor Alia Bhatt: इस शादी के लिए जो गेस्ट लिस्ट आउट हुए है वह बहुत छोटी है. जानकरी के मुताबिक परिवार के बेहद खास लोग और करीबी मित्र ही इस शादी का हिस्सा बनेंगे. महज 28 लोगो को ही इस शादी का निमंत्रण पहुंचा है. आज गेस्ट का आरके स्टूडियो पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. रणबीर की बहन रिद्धिमा भी आज मुम्बई पहुंच चुकी है जो आज मेहंदी रस्म में शामिल होंगी.

Must Read: Ranbir Alia Marriage : मेहंदी से शुरू हुए Functions, देखें

खास होगी सुरक्षा

Ranbir Kapoor Alia Bhatt: इस महत्वपूर्ण शादी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. आलिया के भाई राहुल के मुताबिक करीब 200 से भी ज्यादा बाउंसर इस शादी में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. मुम्बई के फेमस सुरक्षा एजेंसी के हेड यूसुफ की 9/11 सिक्योरिटी को इस शादी में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही आलिया के भाई राहुल भी सुरक्षा व्यवस्था खुद देखेंगे इसके अलावा आरके हाउस और वास्तु दोनों ही जगह ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer