जयपुर | Politics On Karauli Riots : करौली दंगो पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज करौली में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य (Tejashvi Surya) के पहुंचने के बाद अचानक इस मामले में राजनीति और तेज हो गई. अब भाजपा और कांग्रेस दोनों तरफ से वार पलटवार का दौर जारी है. करौली में भाजपा की न्याय यात्रा के बाद राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह न्याय यात्रा नही बल्कि भाजपा की दंगा यात्रा है.
Ashok Gehlot’s government has been blamed by the opposition for allegedly giving a ‘free pass’ to the main accused of the riots, Matloob Ahmed.#KarauliRiots https://t.co/kcrl093Q5t
— TIMES NOW (@TimesNow) April 13, 2022
राम का आशीर्वाद गहलोत सरकार को
Politics On Karauli Riots : आज कलेक्ट्रेड पर धरना प्रदर्शन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh khachariyawas) ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है. करौली में हर मजहब के लोग आपसी सहयोग और भाईचारे से रहते है. लेकिन अगर कोई इस तरह माहौल खराब करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. खाचरियावास ने आगे कहा कि लोगो मे यह भृम फैलाया गया है कि रामनवमी पर रैली और जुलुस रोकने के लिए धारा 144 लगाई जबकि कही भी रामनवमी की शोभायात्रा नही रुकी. हर जगह मुस्लिम समाज के लोगो ने रामनवमी पर निकाले जुलूस पर फूल मालाओ से स्वागत किया.
खाचरियावास ने आगे कहा कि भगवान राम हमारे है और भगवान राम का आशीर्वाद राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के साथ है. भाजपा राम के नाम पर केवल वोटबैंक की राजनीति करती है.
karauli violence: politics intensified over karauli violence police fortified many bjp leaders including tejashwi surya in custody https://t.co/b24kCtBx8W
— Info San Kuchh (@infosabkuchh) April 13, 2022
यात्रा में हुआ हंगामा
Politics On Karauli Riots : आज करौली में भाजपा की तरफ से न्याय यात्रा निकाली गई जिसमें जमकर हंगामा हुआ. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashvi Surya) ने करौली पहुंचकर दंगा पीड़ितों से मुलाकात करी जिसके बाद न्याय यात्रा का आयोजन किया गया. जब पुलिस ने न्याय यात्रा को बीच मे रोक दिया तो भाजपा समर्थकों की पुलिस से तकरार हो गई और उसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी सूर्या (Tejashvi Surya) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish punia) को अपने कंधों पर उठा लिया और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Must Read : सीएम गहलोत ने मार दिया एक और पंच…
Rajasthan: BJP blames Congress appeasement politics & Popular Front of India for Karauli violence https://t.co/SBCxXnMmhG
— TOI Jaipur (@TOIJaipurNews) April 9, 2022
सूर्या ने गहलोत सरकार को बताया जंगलराज
Politics On Karauli Riots : इस दौरान तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने गहलोत की तुलना लालू के जंगलराज से करी. पत्रकारों से बात करते हुए सूर्या ने कहा कि हमने जंगलराज का केवल नाम सुना था लेकिन यहां आकर राजस्था की गहलोत सरकार में जंगलराज देख भी लिया.
Must Read :रंगीन मिजाजी में इमरान को भी पीछे छोड़ते हैं शाहबाज, 5 शादियां और हनी…