न्याय यात्रा नही दंगा यात्रा-खाचरियावास

Politics On Karauli Riots :

जयपुर | Politics On Karauli Riots : करौली दंगो पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज करौली में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य (Tejashvi Surya) के पहुंचने के बाद अचानक इस मामले में राजनीति और तेज हो गई. अब भाजपा और कांग्रेस दोनों तरफ से वार पलटवार का दौर जारी है. करौली में भाजपा की न्याय यात्रा के बाद राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह न्याय यात्रा नही बल्कि भाजपा की दंगा यात्रा है.

राम का आशीर्वाद गहलोत सरकार को

Politics On Karauli Riots : आज कलेक्ट्रेड पर धरना प्रदर्शन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh khachariyawas) ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है. करौली में हर मजहब के लोग आपसी सहयोग और भाईचारे से रहते है. लेकिन अगर कोई इस तरह माहौल खराब करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. खाचरियावास ने आगे कहा कि लोगो मे यह भृम फैलाया गया है कि रामनवमी पर रैली और जुलुस रोकने के लिए धारा 144 लगाई जबकि कही भी रामनवमी की शोभायात्रा नही रुकी. हर जगह मुस्लिम समाज के लोगो ने रामनवमी पर निकाले जुलूस पर फूल मालाओ से स्वागत किया.

खाचरियावास ने आगे कहा कि भगवान राम हमारे है और भगवान राम का आशीर्वाद राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के साथ है. भाजपा राम के नाम पर केवल वोटबैंक की राजनीति करती है.

यात्रा में हुआ हंगामा

Politics On Karauli Riots : आज करौली में भाजपा की तरफ से न्याय यात्रा निकाली गई जिसमें जमकर हंगामा हुआ. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashvi Surya) ने करौली पहुंचकर दंगा पीड़ितों से मुलाकात करी जिसके बाद न्याय यात्रा का आयोजन किया गया. जब पुलिस ने न्याय यात्रा को बीच मे रोक दिया तो भाजपा समर्थकों की पुलिस से तकरार हो गई और उसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी सूर्या (Tejashvi Surya) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish punia) को अपने कंधों पर उठा लिया और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Must Read : सीएम गहलोत ने मार दिया एक और पंच…

सूर्या ने गहलोत सरकार को बताया जंगलराज

Politics On Karauli Riots : इस दौरान तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने गहलोत की तुलना लालू के जंगलराज से करी. पत्रकारों से बात करते हुए सूर्या ने कहा कि हमने जंगलराज का केवल नाम सुना था लेकिन यहां आकर राजस्था की गहलोत सरकार में जंगलराज देख भी लिया.

Must Read :रंगीन मिजाजी में इमरान को भी पीछे छोड़ते हैं शाहबाज, 5 शादियां और हनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer