रंगीन मिजाजी में इमरान को भी पीछे छोड़ते हैं शाहबाज, 5 शादियां और हनी…

New PM Of Pakistan :

नई दिल्ली | New PM Shahbaz : पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान दुनिया भर में चर्चा का विषय रहा है. इमरान खान कि सरकार गिरने के बाद से लगातार मीडिया में पाकिस्तान छाया रहा. इमरान ने अमेरिका को अपनी सरकार के गिरने के पीछे का कारण बताया और कोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि अब उनकी सरकार गिर चुकी है और देश का आवाम को एक नया पीएम मिल गया है. मुस्लिम लीग नवाज गुट के नेता शाहबाज शरीफ ने गद्दी संभाल ली है. और अब वे वजीर-ए-आला बन चुके हैं.

New PM Shahbaz :
Image Source : Lokmat.com

New PM Shahbaz : निजी जीवन की बात करें तो इमरान खान हमेशा से मीडिया के निशाने पर रहे हैं. इंटरनेशनल मीडिया में भी इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि इमरान खान काफी रंगीन मिजाज हैं. उनकी पहली पत्नी बीते कुछ दिनों से लगातार उनप पर हमला कर उनके चरित्र पर सवाल खड़े कर रही थी. इमरान को हमेशा से लड़कियों के मामले गलत तरह से मीडिया दिखाता रहा है अब आपको बता दें कि पाकिस्तान के नए पीएम शादियों के मामले में इमरान से भी एक कदम आगे हैं.

New PM Shahbaz :
Image Source : Times Of Islamabad

New PM Shahbaz : इमरान खान ने जहां 3 शादियां की थी वहीं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने 5 शादियां की हैं. शहबाज की पहली शादी 1973 में बेगम नुसरत के साथ हुई थी. इसके बाद उन्होंने 1993 में आलिया हनी से विवाह किया. यह शादी 1 साल तक ही चली. इस शादी के लिए कहा जाता है उन्होंने इस शादी को चोरी छिपकर किया था. इस निकाह के लिए वे अपने परिवार और नवाज शरीफ से भी उलझ गए थे. हालांकि ये निकाल मात्र 1 साल ही रह पाई.

Must Read : RCB खिलाड़ी की पत्नी ने जीता Gold, पति भी गेंदबाजों के छुड़ा रहा है छक्के…

New PM Shahbaz :
Image Source : News Box

New PM Shahbaz : शाहबाज ने तीसरी शादी नीलोफर खोसा के साथ की. फिर 2003 में तहमीना दुर्रानी और 2012 में कलसुम हई से निकाह किया.पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री अभी भी अपनी दो पत्नियों नुसरत और तेहमीना दुर्रानी के साथ रहते हैं. बाकी पत्नियों को शाहबाज तलाक दे चुके हैं. शाहबाज के बारे में यह काफी प्रसिद्ध है कि उन्होंने अपनी पत्नी आलिया हनी के लिए एक ओवर ब्रिज बनवा दिया था. यह ब्रिज इसलिए बनवाया गया था ताकि उनकी पत्नी को घर पहुंचने में देर ना हो. आज भी में पाकिस्तान में यह हनी ब्रिज के नाम से जाना जाता है.

Must Read : IPL 2022 : RCB का ये खिलाड़ी लगा रहा आग तो पत्नी भी ले आयी गोल्ड…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer