RCB खिलाड़ी की पत्नी ने जीता Gold, पति भी गेंदबाजों के छुड़ा रहा है छक्के…

IPL 2022 RCB :

नई दिल्ली | IPL 2022 RCB : देश में अभी क्रिकेट का महाकुंभ IPL चल रहा है. इस बार RCB अपने पूरे रंग में नजर आ रही है. RCB के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस बार फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार सालों का सूखा खत्म होगा. RCB का परफॉर्मेंस बेहतर होने में दिनेश कार्तिक की भी बड़ी भूमिका रही है. दिनेश कार्तिक ने कई अहम मुकाबलों में बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल भी खेल दुनिया से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने हाल में एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया है.


IPL 2022 RCB : दीपिका ने महज 6 महीने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. अब उन्होंने स्क्वैश के वर्ल्ड चैंपियनशिप के मिक्सड डबल्स और महिला डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है. यहां बता दें कि दीपिका ने 2018 के बाद कोई प्रतिस्पर्धा नहीं खेली थी. इसके बाद भी उन्होंने सौरव घोषाल के साथ मिलकर मिक्स डबल में खिताब जीता. इस प्रतियोगिता को राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में अब भारत को स्क्वैश में आने वाले समय में दीपिका से बड़ी उम्मीदें होंगी.

IPL 2022 RCB : इधर, दिनेश कार्तिक का भी पिछला IPL कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. लेकिन इस बार दिनेश कार्तिक का बल्ला रन उगल रहा है.दिनेश कार्तिक गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके परफॉर्मेंस के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की है. कप्तान फॉफ ने तो यहां तरक कह दिया था कि कार्तिक के जैसे खिलाड़े के होने पर टीम पर अंतिम ओवरों का दबाव कम होता है.

IPL 2022 RCB :
Image Source : Hindustan Times

Must Read : चेहरे के साथ नाम में भी छिपी है खूबसूरती…

IPL 2022 RCB : ऐसे में फिलहाल दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दोनों ही खेल जगत में नाम कमा रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि जुड़वा बच्चों के घर में आने से उनकी किस्मत ही बदल गई है. दोनों ही खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्षण कर रहे हैं. यहां बता दें कि कार्तिक का पिछला IPL सीजन खासा अच्छा नहीं गया था. KKR से खेलते हुए उन्हें पहले कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था और बाद में टीम ने ऑक्शन में उन्हें रिटेन भी नहीं किया था.

Must Read : IPL 2022 : इस ‘मुंबईकर’ ने धोनी को हंसाया, कोहली को रूलाया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer