एक फैन की नौकरी खा गए हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

क्रिकेट डेस्क। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अक्सर अपनी स्टाइल और लंबे लंबे हिट्स जड़ने के लिए चर्चा में रहते है. अपने दिलफेंक अंदाज के कारण हार्दिक फैन्स की फेवरेट लिस्ट में भी रहते है लेकिन सोमवार रात खेले गए एक मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसा काम कर दिया जिसके बाद वो अपने एक फैन्स की नौकरी खा गए.

क्या कर दिया हार्दिक ने

हार्दिक के लिए दर्शक मैदान में अक्सर तरह तरह की तख्तियां लेकर पहुंचते है. लेकिन कल एक प्रशंसक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए एक ऐसी तख्ती लेकर पहुंचा जिसके बाद उसे अपनी नौकरी हाथ गंवाना पड़ा. सनराइज हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले की बात है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्ला थामे क्रीज पर थे. दर्शकों ने हार्दिक के लिए हूटिंग करते हुए तरह तरह की तख्तियां लहराना शुरू कर दिया लेकिन तभी एक प्रशंसक ने जज्बाती होकर एक तख्ती लहरा दी जिस पर लिखा था कि अगर हार्दिक 50 रन बनाते है तो मैं अपनी जॉब छोड़ दूंगा.

 

फिर हार्दिक ने कर दिया कांड

उस शख्स द्वारा लहराई गई तख्ती को जैसे ही स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया तो तो दर्शकों ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अर्धशतक बनाने की अपील कर दी. जिसके बाद हार्दिक ने गियर चेंज करते हुए ताबड़तोड़ वेटिंग करना शुरू कर किया और अर्धशतक जड़ दिया.

नौकरी छोड़ने वाला शख्स सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अर्धशतक पूरा करते ही स्टेडियम में तख्ती लहराने वाला शख्स अचानक ट्रेंड करने लगा. यूजर्स ने इस पर तरह तरह की टिप्पणियां करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने हार्दिक को टैग करते हुए उस शख्स की नौकरी खाने पर हार्दिक के भी मजे ले लिए.

Must Read: उर्फी है या बवाल, हुस्न दिखाती कमाल

नौकरी गई पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अर्धशतक बेकार गया

गुजरात की तरफ से अर्धशतक बनाते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में शानदार बेटिंग करी लेकिन उनकी टीम को इस मैच में सनराइज हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गुजरात जाइटन्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा जिसे हैदराबाद ने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer