सीएम गहलोत ने मार दिया एक और पंच…

Rajasthan Politics :

जयपुर | Rajasthan Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर अपनी तरह-तरह की लोक लुभावन योजनाओं के लिए जाने जाते है. अपने पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार द्वारा चलाओ गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को भारत ही नही बल्कि विदेशों से भी तारीफ मिल चुकी है. आज जनता के हित में एक और फैसला लेते हुए सरकार ने एक योजना शुरू करी है. चुनाव से पहले इस तरह की योजना लागू करना एक बड़ा चुनावी पंच माना जा रहा है.

https://sppp.rajasthan.gov.in/

जवाबदेही होगी सुनिश्चित

Rajasthan Politics : गहलोत सरकार ने जनता की समस्याओ को सुलझाने की दिशा में साथ ही सरकार के विभागों तक आम नागरिक की पहुंच को आसान बनाने के लिये एक पोर्टल लॉन्च करने के आदेश दिए है जिसके बाद अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ने के साथ ही आम नागरिक की सरकारी विभाग और सरकार के नुमाइंदों तक आसानी से पहुंच बन पाएगी. इसके लिए सरकार जल्द ही PRLA नाम से एक पोर्टल लॉन्च करने जा रही है.

Rajasthan Politics :

क्या है PRLA पोर्टल

Rajasthan Politics : PRLA पोर्टल का पूरा नाम पब्लिक रिप्रजेंटेटिव लेटर्स असेसमेंट पोर्टल है. इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद जनप्रतिनिधियों की समस्या का निवारण आसानी से हो सकेगा. गहलोत सरकार ने जनप्रतिनिधियों को अवसर देते हुए उन्हें यह सुविधा दी है कि उनके द्वारा किसी अधिकारी अथवा सरकार के विभाग में जनता की समस्या पर की गई शिकायत अथवा पत्र पर काम हुआ है या नही. लेकिन इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद जनप्रतिनिधि आसानी से अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकेंगे.

Must Read : रंगीन मिजाजी में इमरान को भी पीछे छोड़ते हैं शाहबाज, 5 शादियां और हनी…

 

सरपंच से लेकर सांसद तक को पोर्टल का फायदा

Rajasthan Politics : महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार इस पोर्टल में सांसद से लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच को भी इसका लाभ देने वाली है. इससे जनप्रतिनिधियों को यह पता चल पाएगा कि उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई है या कचरे में फेंक दिया गया है. अगर तय समय मे जनप्रतिनिधियों को इस पोर्टल पर जवाब नही मिला तो सम्बंधित नोडल अधिकारी से इसमें रिमाइंडर की सुविधा भी रहेगी.

Must Read : उत्तराखंड में ना हो जाए कोई बड़ा पोलिटिकल कांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer