सेक्स करने के वो तरीके जिनसे आदमी करते है नफरत

Sex

रिलेशनशिप डेस्क। पुरुषों को सेक्स पसंद होता है। पूरे समय में पुरुष उसी के बारे में सोचते हैं। सेक्स (Sex) का मजा तभी आता है तब पति-पत्नी इंटीमेट होने के दौरान सिर्फ तन ही नहीं, बल्कि इमोशनली भी एक-दूसरे से जुड़ते हैं। हालांकि कई कपल्स लंबे समय तक इंटीमेट होने के लिए एक ही तरह के सेक्स पोजीनशन (Sex) को ट्राई करते हैं। सेक्स की कुछ पोजीशन ऐसी होती हैं जिनसे पुरुष बिल्कुल नफरत करते हैं।

Sex
Image Source: Sexpert

विमेन ऑन टॉप

कुछ सेक्स (Sex) पोजीशन ऐसी होती है। जिसमें फीमेल पार्टनर अपने ऑर्गेज्म को कंट्रोल करती है और मूवमेंट, स्पीड पर उनका कंट्रोल होता है और वो इसे सबसे ज्यादा महसूस कर पाती हैं। यह ज्यादातर समय पुरुषों के लिए असुविधाजनक होता है।

 

डॉगी स्टाइल

Sex: इस पोजीशन में कपल को अपना सारा वजन अपने घुटनों पर और एक हाथ को एक दूसरे पर थोड़ा झुककर रखना होता है। यह पुरुषों के लिए असुविधाजनक और चिढ़ाने वाला माना जाता है और चूंकि उन्हें अपना वजन अपनी हथेली से पकड़ना होता है, यह उनके मूवमेंट को प्रतिबंधित करता है।

Must Read: जी-स्पॉट जो सेक्स के दौरान औरतों में बढ़ा है देता उत्तेजना

कामसूत्र पालन (Sex) करने के लिए एक मार्गदर्शक है, लेकिन जो चीज पुरुषों को भागाती है, वह है असहज, बहुत जटिल सेक्स पोजीशन।

सेक्स का मजा लेने वाले पोजीशन

मिशनरी सेक्स

ज्यादातर कपल्स सेक्स (Sex) की शुरुआत मिशनरी सेक्स पोजीशन से ही करते हैं, इसलिए इसे सेक्स का सबसे बेसिक पोजीशन कहा जाता है। इसमें कमर के नीचे महिला पार्टनर को सहारा देने के लिए आप तकिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sex
Image Source: Marriage

69 पोजीशन

69 सेक्स पोजीशन का जिक्र कामसूत्र (Sex) में भी किया गया है। इस पोजीशन में महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट के सामने पुरुष पार्टनर का मुख होता है और पुरुष पार्टनर के प्राइवेट पार्ट के सामने महिला पार्टनर का मुख होता है। यह अवस्था 69 पोजीशन कहलाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer