इस लड़की का बॉयफ्रेंड है फिर भी ये हरकत

Munawwar Farooqui

एंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप (Lock upp) में प्यार के फूल खिलने लगे है. लड़ाई झगड़े के बाद शो से एक ऐसी न्यूज़ बाहर आई थी जिसके बाद दर्शकों को भी लगने लगा था कि अब लॉकअप में कुछ इश्क मोहब्बत तड़का लगने वाला है.

दरअसल लॉकअप (Lock upp) में इन दिनों अंजली अरोड़ा और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) के बीच प्यार परवान चढ़ रहा है. अंजली का मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) को आई लव यू बोलने वाली खबर बाहर आने के बाद उन दोनों का ये रिश्ता खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.

किसे पसन्द नही अंजली और मुनव्वर की बढ़ती नजदीकी

Lock upp: लेकिन अब खबर आई है कि अंजली और मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) के बीच बढ़ती नजदीकी मुनव्वर की दो दोस्तों को पसन्द नही आ रही है. मुनव्वर की इन दोनों दोस्तो ने अंजली की के साथ मुनव्वर की बन रही केमिस्ट्री पर उसकी पोल खोल कर रख दी है.

 

मुनव्वर की खुली पोल

Lock upp: मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) की दोस्त पूनम पांडे ने उसकी पोल खोलते हुए कहा है कि ये पहले से ही शादीशुदा है और लॉकअप में 21 साल की लड़की पटा रहा है. मुनव्वर की दोस्त पूनम पांडेय को उनका ये रिश्ता कतई मंजूर नही है. जब फेन्स को मुनव्वर के शादीशुदा होने का पता चला तो वे शॉक्ड रह गए . इसके बाद खुद मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) को भी इसका खुलासा करना पड़ा. मुनव्वर ने फैन्स को बताया कि वो शादीशुदा है और उनके डेड साल का बेटा भी है.

अंजली की भी खुली पोल

Lock upp: पूनम पांडेय ने न केवल मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) बल्कि अंजली की भी सबके सामने पोल खोलकर रख दी. पूनम ने सबको बता दिया कि इसका बाहर पहले से ही बॉयफ्रेंड है और यहां पर ये इस तरह की हरकतें कर रही है. मैं दुआ करती हूँ कि ऐसी दोस्त भगवान किसी को ना दे

मुनव्वर को किया इग्नोर

Lock upp: अंजली की मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) से नजदीकियों के बाद पूनम और शायशा दोनों मुनव्वर से अब नाराज दिख रही है जिसका असर लॉकअप के माहौल पर भी पड़ रहा है. मुनव्वर पोल खुलने के बाद दोनों से बातचीत करने की भी कोशिश कर रहे है लेकिन पूनम और शायशा दोनों उसे इग्नोर कर रही है. पूनम और शायशा मुनव्वर पर आरोप लगाते हुए कहती है कि वो केवल अंजली की बातों को सीरियस लेता है इसलिए उन्हें उससे कोई बात नही करनी.

Must Read: अब दिग्गी राजा को लपेटने की तैयारी

अब देखना ये है कि एक नया विवाद होने के बाद शो की होस्ट कंगना रनौत के पास यह मामला कब पहुंचता है और वो इस पर क्या एक्शन लेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer