महाराज भल्लालदेव पधार रहे है

RRR

बॉलीवुड डेस्क | एस एस राजमौली की चर्चित फिल्म RRR कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. 1000 क्लब में शामिल होने के बाद इस फिल्म को सिनेमा जगत की तमाम बड़ी हस्तियों की तारीफ मिल चुकी है. बॉलीवुड से लेकर साऊथ इंडस्ट्री के नामचीन लोगो ने इस फिल्म की खुलकर तारीफ करी है लेकिन अब राजमौली की एक और चर्चित फिल्म के अभिनेता महाराज भल्लालदेव भी RRR की तारीफ करने के लिए पधार चुके है.

वन इंडिया वन सिनेमा का सपना पूरा हुआ

बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ में भल्लालदेव का किरदार निभा चुके एक्टर राणा दग्गुबाती ने राजमौली की तारीफ में कहा है कि उन्होंने ‘वन इंडिया – वन सिनेमा’ का सपना पूरा कर दिखाया है. दग्गुबाती ने भी फिल्म के 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला पोस्टर शेयर करते हुए राजामौली को शुभकामनाएं दी हैं.राणा ने फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कैप्टन आपने फिर से कर दिखाया है. राजामौली और उनकी टीम RRR. मैं आप सभी को सलाम करता हूं.राणा के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी बात का सपोर्ट किया है और कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफें की हैं.


अब भी जारी है RRR का कमाल

अपनी रिलीज डेट से अब तक RRR का कमल लगातार स्क्रीन पर जारी है. कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी RRR के कलेक्शन में लगातार उछाल जारी है जो रविवार को भी जारी रहा. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर भी RRR धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते 709.36 करोड़, दूसरे हफ्ते 259.88 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे हफ्ते के पहले दिन 12.43 करोड़, दूसरे दिन 21.68 करोड़ कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 1003.35 करोड़ का कलेक्शन करके अब तक के सरे रिकॉर्ड धराशाई कर दिए थे.

RRR
Source – Social Media

क्या ये दो फिल्मे स्क्रीन से हटा पाएंगी RRR को

RRR अभी तक बॉक्स पफीस से बड़ा कलेक्शन करने में लगी हुई है. लेकिन इसी अप्रेल के महीने में दो बड़े बजट की फिल्मे स्क्रीन पर धमाल करने वाली है. हम बात कर रहे हैं फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट के बारे में.दोनों ही फिल्में बड़ी बजट की है और दोनों की एडवांस बुकिंग चल रही है. केजीएफ चैप्टर 2 मूल रूप से कन्नड़ फिल्म है और बीस्ट तमिल फिल्म है. दोनों ही फिल्में कई भाषाओं में रिलीज की जा रही हैं. ऐसे में मन जा रहा है की इन दोनों फिल्मो के स्क्रीन पर आते ही RRR बॉक्स ऑफिस से हैट पायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer