भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक ट्वीट कर बुरे फंस चुके है और अब मध्य प्रदेश की सरकार इस मामले में उन्हें लपेटने की तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री इस पूरे मामले पर कानूनी जानकारों की राय ले रही है.
ट्विटर गलती कर बैठा है
दरअसल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ट्विटर पर एक गलत फोटो डालकर फंस चुके है. रामनवमी के मौके पर एमपी के खरगोन में हुई हिंसा पर सरकार और प्रसाशन पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने एक फोटो पोस्ट की थी जिसे खरगोन का बताया गया लेकिन फेक्ट चेक में जब पता चला कि यह फोटो बिहार के किसी मस्जिद की है तो दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तुरंत वह ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन पुलिस ने उनकी इस हरकत पर एक्शन की तैयारी कर ली है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह घटना काफी गंभीर है. दिग्विजय सिंह इससे पहले भी पाकिस्तान के पुल को भोपाल का पुल बता चुके है.इस मामले पर कानूनी एक्सपर्ट की राय ली जा रही है.
क्या खरगोन प्रशासन व पुलिस ने यह भाषण नहीं सुना? क्या इस प्रकार का भाषण जनता को धर्म के आधार पर भड़काने वाला नहीं है? यह खरगोन में एक स्थान का भाषण है और कहॉं कहॉं कपिल मिश्रा जी के भाषण हुए? क्या खरगोन प्रशासन व पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी?@INCMP @ChouhanShivraj https://t.co/4pR97ok4ow
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 12, 2022
कपिल मिश्रा से भी उलझ चुके है दिग्गी राजा
खरगोन हिंसा पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्विटर के माध्यम से भाजपा पर जमकर मोर्चा खोला और इस दौरान वो दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा से भी उलझ बैठे थे. दिग्विजय सिंह ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जहां-जहां कपिल मिश्रा के पाँव पड़ते है,वहां-वहां दंगा और फसाद होता है. इसके बाद दोनों नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई और कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए लिखा कि वो जहां थे,वहां कोई दंगा फसाद नही हुआ है. मिश्रा ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर खरगोन हिंसा में शामिल लोगों को बचाने का आरोप भी लगाया. मिश्रा ने कहा कि कसाब को हिन्दू बताने वाले लोग फिर से झूठ फैलाने लगे है.अगर जांच हुई तो हर दंगे में कोई जिहादी और उसके पीछे छीपा कोई कांग्रेसी नजर आएगा.
जिस घर से पत्थर निकले उसे पत्थरो के ढेर में बदल देंगे
रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन में हुई हिंसा पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की जिस घर से पत्थर निकले है उसे पत्थरो के ढेर में बदल देंगे. मिश्रा ने कहा है की खरगोन हिंसा में शामिल लोगों पर कार्यवाही ऐसी होगी कि मिसाल बन जाएगी.
Must Read: मलिंगा के जानी दुश्मन है DGP
आरोपियों के घर बुलडोजर
खरगोन हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर सरकार ने उन पर कार्यवाही भी शुरू कर दी है.लेकिन अभी तक सब आरोपियों पर कार्यवाही नही हो पाई है. खरगोन के मोहन टाकीज इलाके में खरगोन प्रसाशन एक आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंचा और उसका घर ढहा दिया. इस कार्यवाही के बाद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्विटर पर मध्य प्रदेश सरकार और प्रसाशन पर जुबानी हमले किये थे.