मलिंगा के जानी दुश्मन है DGP

malinga

राजस्थान | बाड़ी के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूबे की पुलिस के मुखिया DGP एम एल लाठर पर आरोप लगाया है कि DGP मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी रखते है. इसके जवाब में DGP ने कहा कि विधायक गिरफ्तारी के डर से इस तरह के आरोप मुझ पर लगा रहे है.

मुझे परेशान कर रिश्तेदारी निभा रहे है DGP

प्रेस कांफ्रेंस में विधायक मलिंगा यही नही रुके उन्होंने DGP पर एक के बाद एक आरोपो झड़ी लगा दी.मलिंगा ने कहा कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्यासी जसवन्त गुर्जर DGP के ससुर के बिजनेस पार्टनर रहे है इसलिये अपनी रिश्तेदारी निभाने के लिए वे मुझे परेशान कर रहे है. मेरे प्रतिद्वंद्वी जसवंत गुर्जर ने एक बार लाठर को कार गिफ्ट की थी क्योकि धौलपुर एसपी रहने के दौरान लाठर ने जसवन्त को कई संगीन मामलों से बचाया था. इसके अलावा मलिंगा ने DGP पर भृष्टाचार के गंभीर आरोप भी लागये.

maliga
Source – Social Media

दबंगई के चक्कर मे लपेटे गए है माननीय

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा अपने क्षेत्र के दबंग विधायक माने जाते है. मलिंगा ने अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के ऑफिस में घुसकर दो अधिकारियों के साथ मारपीट कर दी थी. विधायक का इस घटना पर कहना है कि जिस अधिकारी के साथ उन्होंने मारपीट करी है उसने ग्रामीण जनता को परेशान कर रखा था. गलत तरीके से वीसीआर भरी जा रही थी.इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें-  Hyderabad ने Gujarat’s के बेदाग रिकॉर्ड में सेंध लगाई

CM तक इस मामले पर सख्त

बिजली विभाग के अधिकारियों से मारपीट के बाद यह मुद्दा गर्माया तो बिजली कर्मियों ने धौलपुर और जयपुर में मलिंगा के खिलाफ प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग करी. वही इस घटना पर नाराज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्शन लेते हुए धौलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक का तुरंत तबादला भी कर दिया. मारपीट में घायल अधिकारी से मुख्यमंत्री खुद मिलने पहुंचे और कहा कि कानून अपना काम करेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

madi
Source – Social Media

गहलोत समर्थक माने जाते है मलिंगा

बाड़ी से तीसरी बार विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक माने जाते है.गहलोत पायलट विवाद के बीच भी वो लगातार अशोक गहलोत कैम्प में बने रहे और भाजपा पर हमलावर भी रहे. गिरिराज सिंह मलिंगा गहलोत के उन संकटमोचन विधायको में से है जिन्होंने 2008 में बसपा से जीतकर गहलोत की सरकार बनाई थी.

इसे भी पढ़ें-  Shehnaaz Gill ने भाई शहबाज के साथ की फुल मस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer