IPL 2022 : पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और श्रम मंत्री अर्जुन रणतुंगा ने आईपीएल में खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों से आईपीएल छोड़ने के लिए कहा है और अपील की है कि बर्बादी के कगार पर खड़े देश का समर्थन करना चाहिए.
इन दिनों श्रीलंका एक बहुत भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है.देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है.श्रीलंका की सरकार दूसरे देशों से मदद की गुहार लगा रही है.वहां के लोगो को अब रासन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है और अब लोग सरकार के खिलाफ सड़को पर भी उतर आए है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना वहां की सरकार में मंत्री अर्जुन रणतुंगा को अच्छा नही लग रहा है.
इसे भी पढ़ें- एमएस धोनी ने अक्षर पटेल से कहा – बापू तू आया और मुझे ले गया, फिर…
अपनी नौकरी बचा रहे है क्रिकेटर
अर्जुन रणतुंगा ने आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटर्स पर आरोप लगाया है कि ये क्रिकेटर मंत्रालय के तरह आने वाले क्रिकेट बोर्ड के लिए भी काम कर रहे है और अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहे है.मगर अब उन्हें एक कदम आगे बढ़ना होगा और देश के लिए काम करना होगा.
श्रीलंका में रुक चुका है आईपीएल का प्रसारण
बहुत से श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल की विभिन्न टीमो से जुड़े है और बेहत्तर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन श्रीलंका इस वक्त इतने बुरे दौर से गुजर रहा है कि वहां आईपीएल का प्रसारण रोक दिया गया है.इतना ही नही श्रीलंका के प्रमुख अखबार आईपीएल से जुड़ी खबरो का कवरेज तक नही कर पा रहे है.
मुम्बई इंडियंस के कोच है श्रीलंकाई
आईपीएल की टॉप फेवरेट टीम को भी एक पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने कोचिंग दे रहे है.आईपीएल के प्रसारण पर महेला जयवर्धने ने अपना विरोध प्रकट किया था.
इसे भी पढ़ें- हमारे जीवन में Sports का क्या महत्व है
ये प्रमुख खिलाड़ी अभी भारत मे
श्रीलंका के काफी महत्वपूर्ण क्रिकेटर अभी आईपीएल के दौरान भारत मे है और आईपीएल का हिस्सा है.जिनमे पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने,कुमार संगकारा,भानुका राजपक्षे,महेश थिक्षाना और वनिन्दू हसरंगा शामिल है.जिनमे महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने आईपीएल के दौरान भी अपने देश की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है वही भानुका राजपक्षे भी ट्वीट कर अपने देश के लोगो का समर्थन कर चुके है.
रणतुंगा विश्वविजेता टीम के कप्तान
श्रीलंकाई खिलाड़ियों से आईपीएल छोड़ने की अपील करने वाले पूर्व क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा खुद भी श्रीलंका की विश्वविजेता टीम के कप्तान रह चुके है जिन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम को चैम्पियन बनाया था.
इसे भी पढ़ें- इस लड़की का बॉयफ्रेंड है फिर भी ये हरकत