महमूद गजनवी अभी मरा नहीं है

pulkit

New Delhi : यति नरसिंहानंद के बाद अब प्रसिद्ध कत्थक डांसर और धार्मिक गुरु पुलकित महाराज (Pulkit Maharaj) अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में है. एक धर्म विशेष के खिलाफ दिया गया उनका बयान लगतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलकित महाराज का यह बयान मस्जिदों में तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर आया है.

हिन्दुओ तुम भी आतंकवादी बन जाओ

पुलकित महाराज (Pulkit Maharaj) का यह वीडियो ट्विटर सहित तमाम सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है. जिसमे अपील की जा रही है कि हिन्दुओ तुम भी आतंकवादी बन जाओ. उनको उनकी भाषा में गोलियों और बन्दुक से जवाब दो.पुलकित महाराज ने इस वीडियो में मस्जिदों में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजने पर आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि महमूद गजनवी अभी मरा नहीं है बल्कि इनमे से ही एक है.

pulkit

दर्ज हुआ मुकदमा

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने पुलकित महाराज के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है. मुकदामा दर्ज करने के बाद पुलिस इस पूरे मामले पर जाँच पड़ताल में लगी है.

समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया

पुलकित महाराज (Pulkit Maharaj) के इस विवादित वीडियो पर समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी मीडिया नाम के ट्विटर हेंडल से लिखा गया है कि…

देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं ,मठाधीशों से सावधान रहे जनता ,ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं आप स्वयं सुनिए,

बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं

pulkit

महाराज पहले भी राज चुके है विवादित

पुलकित महाराज (Pulkit Maharaj) इससे पहले भी एक दूसरे मामले में विवादित रह चुके है. 2018 में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलकित महाराज को एक मामले में गिरफ्तार किया था जिसके अनुसार वे अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताते थे और अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग करते थे. दिल्ली पुलिस ने पीएमओ से मिली शिकायत के बाद अगस्त में केस दर्ज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer