नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) हाईकमान अब बागियों पर सख्ती दिखा रहा है. पार्टी हाईकमान ने आज संकेत दिए है कि पार्टी में अब बागियों की खैर नहीं है. आज पार्टी हाईकमान ने बगावत की राह पर जाने वाले नेताओ ले खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया है.
सुनील जाखड़ से माँगा जवाब
पार्टी की अनुशासन समिति ने पंजाब कांग्रेस (Congress) के नेता सुनील जाखड़ को नोटिस भेजा है. सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता है और बीते कुछ दिनों से पार्टी लाइन से बाहर जाकर लगातार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे है. जाखड़ ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भी बयान दिया था जिसके बाद विवाद पैदा हो गया. जाखड़ ने यह भी कहा था की उन्हें हिन्दू के कारण मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था.
आज @INCPunjab के अध्यक्ष@RajaBrar_INC जी और कार्यकारी अध्यक्ष @BB__Ashu जी के साथ@INCIndia की अध्यक्षा हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी से मिलकर आभार प्रकट किया और संगठन की मज़बूती के लिए सभी को साथ लेकर पंजाब में कांग्रेस पार्टी को एक नये रूप में स्थापित करने का विश्वास दिलाया pic.twitter.com/uf9lLgCSaS
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) April 11, 2022
चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ दिए गए बनायें के बाद जाखड़ का सड़को पर विरोध होने लगा और पंजाब के दलित संगठनों ने सड़को पर जाखड़ के पुतले फूंके थे.
Must Read: ये है बॉलिवुड की हॉटेस्ट मां-बेटी…
जाखड़ के इस तरह लगातार अपनी ही पार्टी (Congress) के खिलाफ बयान देने के चलते बाकि नेताओ ने कांग्रेस हाईकमान से जाखड़ पर कार्यवाही करने की मांग करी . पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने इस सम्बन्ध में सोनिया गाँधी को पत्र लिखकर भी अवगत कराया जसके बाद आज वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता ऐके एन्टोनी की अध्यक्षता में बनी अनुशासन समिति ने जाखड़ पर कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस दे दिया है.
केवी थॉमस भी लपेटे गए
सुनील जाखड़ के अवला केरल के कांग्रेस नेता कवि थॉमस को भी आज कांग्रेस (Congress) हाईकमान ने नोटिस भेजा है.दरअसल बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस की केरल यूनिट भी थॉमस के खिलाफ पार्टी हाईकमान से शिकायत कर चुकी है. पार्टी ने उन्हें सीपीएम के एक सेमिनार में जाने से मना किया था लेकिन थॉमस ने पार्टी का वह आदेश नहीं माना जिसके बाद उनके ऊपर पार्टी ने यह कार्यवाही करी है.
इस तरह अपने दो बड़े नेताओ को नोटिस देकर कांग्रेस (Congress) ने साफ कर दिया है की पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले नेताओ को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.