कोटा। हाल ही में चर्चित उप वन संरक्षक को थप्पड़ मारकर जेल गए भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) आज बाहर आ गए है. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत दी है.
क्या बवाल किया था नेताजी ने
बीते 1अप्रैल को कोटा के लाडपुरा इलाके में स्थित प्राचीन दाढ़ देवी माता मंदिर के रास्ते को वन विभाग ने बिना स्वीकृति के बनाए जाने पर रोक लगा दी थी. इस मुद्दे को पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) ने जोर शोर से उठाया और अपने समर्थको के साथ विरोध करते हुए कोटा वन मंडल के डीएफओ रवि मीणा को समस्या बताने के लिए पहुंचे थे. पूर्व विधायक के साथ उनके समर्थक भी भारी तादात में मौजूद थे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रकट किया. इसी बीच पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) ने डीएफओ रवि मीणा को कुर्सी से उठाकर थप्पड़ जड़ दिया था. राजावत के थप्पड़ जड़ते हुए का वीडियो वायरल हो गया जिस पर काफी राजनीती भी हुई बाद में डीएफओ रवि मीणा ने राजावत के खिलाफ थाने पहुंचकर राजकार्य में बाधा साहित अनेक धाराओं में मुक़दमा दर्ज करवाया जिसमे उन पर कार्यवाही हुई.
इस मामले को जिला न्यायलय ने भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत देने से मना कर दिया था. लेकिन आज हाइकोर्ट में जस्टिस सीके सोनगरा की एकलपीठ ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे स्वीकार किया है.
Must Read: इमरान के दावों में कितनी सच्चाई, क्या सच में अमेरिका का ‘कैरेक्टर ढीला’…
गिरफ्तारी के बाद हुआ था विरोध प्रदर्शन
भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) की गिरफ्तारी के बाद कोटा में उनके समर्थको ने इसका विरोध किया था.लोगो ने सड़क पर उतरकर भवानी सिंह राजावत के समर्थन में नारेबाजी कर उनके ऊपर की गई इस कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया
अक्सर चर्चाओं में रहते है राजावत
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) वसुंधरा राजे के कठ्ठर समर्थक माने जाते हैं. इन दिनों भाजपा में चल रही आपसी खींचतान के बीच भी वे वसुंधरा खेमे की तरफ से अग्रेसिव रहते है तो वही वे जनता बीच रहकर लगातार मुद्दे भी उठाते हैं. राजावत अपनी कार्यशैली को लेकर भी काफी बार चर्चा का केंद्र बन जाते है. एक बार उन्होंने अपने समर्थको के साथ पानी का मुद्दा उठाया था तब राजावत ने जल विभाग के एक अधिकारी को दूषित पानी पिलाकर भी काफी सुर्खिया बटोरी थी.