जयपुर के सेठ ने दलितों के लिए खोल दिये अपनी हवेली के कमरे…

Pride Of Rajasthan : 

Pride Of Rajasthan : भारत की राजनीति में इन दिनों एक अलग तरह का ट्रेंड चल पड़ा है और वह है बड़े-बड़े नेताओं द्वारा दलितों के घर भोजन करने का।विधायक मंत्री तक ही नही बल्कि मुख्यमंत्री से लेकर राजनीतिक दलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक इस ट्रेंड शामिल है।बड़े बड़े राजनेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट पर ऐसी फोटोज की भरमार है जिसमे वो किसी दलित कार्यकर्ता के घर बड़ी सादगी से बैठकर भोजन कर रहे है बीच मे उनकी मेहमाननवाजी कर रहे उस दलित कार्यकर्ता को बिठा रखा है जिसके घर नेताजी भोजन करने पधारे है और देखते ही देखते नेताजी के समर्थकों द्वारा उन्हें दलितों का उद्धारक भी बता दिया जाता है.

Pride Of Rajasthan :
 Image Source : Social Media

 जयपुर बना एक महान घटना का गवाह

Pride Of Rajasthan : आज आपको हम सुनाने जा रहे है दलित प्रेम का एक ऐसा दुर्लभ प्रसंग जो शायद ही दूसरा कही मिले।इस अनोखी घटना का जिक्र वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम झालानी ने अपनी किताब “अनुपम राजस्थान” किया है.ये जयपुर के सेठ सोहन लाल दुगड़ थे जो ना तो नेता थे और ना ही किसी चुनाव से उनका कोई लेना देना था।सोहन लाल दुगड़ उस जमाने मे जयपुर के नामी सेठ थे।ऊंची हवेली में रहीशो की तरह रहते थे और साहूकारी का काम करते थे।देश जब आजादी की पहली वर्षगांठ मना रहा था तो सेठ जी ने जयपुर के सभी हरिजनों को अपनी हवेली पर बुलवाकर पांच-पांच रुपये आजादी की खुशी मनाने को बंटवा दिए.

Pride Of Rajasthan :
Image Source : Indi Tales

सेठ जी के मित्रों को ये अच्छा नही लगा

Pride Of Rajasthan :  सेठ जी का इस तरह से मुफ्त में पैसा बांटना उनके मित्रों को नही भाया तो उन्होने सेठ जी से कहा कि आपने जो पैसे बांटे है उसकी उन लोगो ने दारू पी ली है तो सेठ जी ने हंसकर कहा कि देखो भाई मैं तुम्हरे इतना पढा लिखा तो नही हूँ और ना ही मुझे ज्यादा कुछ समझ आता है।माना कि उन्होंने मेरे दिए पैसों की दारू पी ली लेकिन इस बात की खुशी तो उन्हें भी होगी कि हम आजाद हो गए है.

फिर हवेली के सारे कमरे खोल दिये

Pride Of Rajasthan : जयपुर के हरिजन परिवारों की इस खुशी को देखकर सेठ जी ने जयपुर के अखबारों में घोषणा करवा दी कि आने वाली तीस जनवरी यानी कि हरिजन दिवस पर सेठ सोहन लाल दुगड़ की हवेली पर जयपुर के हरिजन परिवारों के लिए एक विशाल भोज का आयोजन होगा।जब तय तिथि पर यह आयोजन हुआ तो उसमें जयपुर की बड़ी-बड़ी हस्तियों में शिरकत की।सेठ जी ने उस भोज में हरिजनों के लिए हवेली के सारे कमरे खोल दिये और अपने हाथों से हरिजनों को भोजन परोसा.

Pride Of Rajasthan :
Image Source : Social Media

Must Read : ‘बुलडोजर’ बाबा की राह में अब मामू भी…

Pride Of Rajasthan : सेठ जी के एक मित्र ने उनसे कहा कि आपकी हवेली की तो छत ही काफी बड़ी थी फिर ये कमरे और शयन कक्ष खोलने की कहा जरूरत थी तो सेठ सोहन लाल दुगड़ ने जवाब दिया कि आज मेरे घर हरिजन गंगा उमड़ी है जिसे मैं घर के कौने कौने में ले जाकर घर को पवित्र कर रहा हूँ.

Must Read : इमरान के दावों में कितनी सच्चाई, क्या सच में अमेरिका का ‘कैरेक्टर ढीला’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer